Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 7 September, 2021 4:45 PM IST
Agricultural Machinery

आजकल बाजार में खेती-बाड़ी के लिए नए-नए कृषि यंत्र आ रहे हैं. इनके जरिए फसलों की बुवाई, रोपाई, सिंचाई और कटाई बहुत आसान हो गया है. मौजूदा वक्त की बात करें, तो किसानों के खेतों में खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलें लहलहा रही है. मगर कुछ दिनों में फसलों की कटाई शुरू हो जाएगी. जाहिर सी बात है फसल की कटाई में कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) की आवश्यकता पड़ेगी.

एक वक्त था कि जब किसान खेत की जुताई या बुवाई बैलों से नहीं कर पाए, तो  ट्रैक्टर आया और अब खेत में फसल की कटाई करने के लिए कृषि यंत्र आ गए. आज हम इन्हीं कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery)  की चर्चा करने वाले हैं.

रीपर बाइंडर (Reaper Binder)

यह मशीन इंजन द्वारा चलती है, जिसे चलाना बहुत आसान होता है. इससे किसानों के डीजल का खर्चा भी कम होता है. इससे किसानों को भूषा भी मिल जाता है, साथ ही फसल को इकठ्ठा करने में भी दिक्कत नहीं होती है, क्योंकि यह मशीन रीपर काटने के साथ-साथ उसकी पूरै भी बना देती है.

इस तरह किसानों को मजदूरों की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल जाता है. किसान भाई खेती में होने वाले नुकसान से बचने के लिए इस छोटी कटाई मशीन का उपयोग कर सकते हैं.

हाथ का रीपर (Hand Reaper)

किसान भाईयों को बता दें कि हाथ से काटने वाला रीपर भी आता है, लेकिन वो फसल के पूरै नहीं बनता है, बल्कि कटी हुई फसल को एक साइड में डालता जाता है. इसके बाद मजदूरों की सहायता से पूरै बना दिए जाते हैं.

कंबाइन हार्वेस्टर मशीन (Combine Harvester Machine)

यह मशीन काफी महंगी आती है, लेकिन बड़े किसानों के लिए बहुत उपयोगी मानी गई है.  इसके साथ ही छोटे किसान अपनी फसल की कटाई कंबाइन हार्वेस्टर मशीन को किराए पर ले सकते हैं. 

इस मशीन के जरिए कम समय में ज्यादा काम किया जा सकता है. इस मशीन की खासियत है कि यह फसल को ज्यादा ऊपर से काटती है, जिससे बाद में इसके तूरे से भूसा बनाया जा सकता है.

कटर थ्रेसर (Cutter Thresher)

किसानों की जिंदगी कटर थ्रेसर ने बहुत आसान कर दी है. जब किसान हाथ से फसल कटवाते थे, तो अनाज को अलग करने के लिए बैल या ट्रैक्टर का उपयोग करते थे. अब किसान थ्रेसर का उपयोग करने लगे हैं. किसानों को लगभग 40 क्विंटल अनाज निकालने में लगभग 15 घंटे का समय लगता है. यह किसानों के लिए बहुत ही मेहनत का काम था, लेकिन इसके बाद कटर थ्रेसर आ गया. यह बहुत ही जल्दी अनाज और भूसा अलग कर देता है. ऐसे में कटर थ्रेसर बहुत ही उपयोगी मशीन है.

स्ट्रा-रीपर या भूसा बनाने वाली मशीन (Straw Reaper)

किसान भाई स्ट्रा-रीपर को भूसा बनाने वाली मशीन कह सकते हैं. यह छोटे और बड़े दोनों किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसके जरिए फसल कटाने पर कई प्रकार का फायदा होता है. 

पहला गेहूं के दानों के साथ-साथ भूसा भी मिल जाता है. इस चरह पशुओं के चारे की समस्या नहीं होती है. इसके अलावा, दूसरा फायदा यह है कि जो दाना मशीन से खेत में रह जाता है, उसको ये मशीन उठा लेती है. इसको किसान अपने पशुओं के लिए दाने के रूप में प्रयोग कर लेते हैं.

English Summary: top 5 harvesting agricultural machinery
Published on: 07 September 2021, 04:49 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now