Bharat Ke 5 Sabse Saste Tractor: खेती के लिए कई तरह के कृषि यंत्र और उपकरणों की आवश्यकता होती है, लेकिन इनमें सबसे महत्वपर्ण मशीन ट्रैक्टर को ही माना जाता है. भारत में ट्रैक्टर की अधिक कीमत होने की वजह से अधिकतर किसान ट्रैक्टर खरीद नहीं पाते. भारतीय मार्केट में कई ऐसे ट्रैक्टर मौजूद है, जो किफायती होने के साथ साथ शानदार परफॉर्मेंस देते हैं और खेती को आसान बनाते हैं.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए भारत के 5 सबसे सस्ते ट्रैक्टर (Bharat ke 5 sabse saste tractor) की जानकारी लेकर आए हैं.
भारत के 5 सबसे सस्ते ट्रैक्टर (Bharat Ke 5 Sabse Saste Tractor)
- स्वराज कोड ट्रैक्टर/ swaraj code Tractor
- सोनालिका जीटी 20 ट्रैक्टर/ Sonalika GT 20 tractor
- महिंद्रा जीवो 245 डीआई ट्रैक्टर/ Mahindra Jivo 245 DI Tractor
- फार्मट्रैक एटम 26 मिनी ट्रैक्टर/ Farmtrac Atom 26 Mini tractor
- जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर/ John Deere 3028 EN tractor
स्वराज कोड ट्रैक्टर/ swaraj code Tractor
इस स्वराज ट्रैक्टर में आपको 389 CC क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 11 HP पावर उत्पन्न करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 9.46 HP मैक्स पीटीओ पावर के साथ आता है और इसके इंजन से 3600 आरपीएम जनरेट करता है. इस छोटे ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 455 किलोग्राम रखी गई है. यह ट्रैक्टर 10 लीटर क्षमता वाले फ्यूल ट्रैंक में आता है. इसमें आपको Mechanical स्टीयरिंग और 6 Forward + 3 Reverse गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. यह एक 2WD ट्रैक्टर है और इसमें 4.00 x 9 फ्रंट टायर और 6.00 x 14 रियर टायर दिए गए है. भारत में स्वराज कोड ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 2.45 लाख से 2.50 लाख रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें : भारत के टॉप 5 महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर, जो एडवांस फीचर्स के साथ खेती को बनाते हैं सुगम
सोनालिका जीटी 20 ट्रैक्टर/ Sonalika GT 20 tractor
यह सोनालिका ट्रैक्टर में 959 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 20 HP पावर जनरेट करता है. इस छोटे ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 10 HP है और इसके इंजन से 2700 उत्पन्न होता है. इस मिनी ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 650 किलोग्राम रखी गई है. इस ट्रैक्टर में 31 लीटर कैपेसिटी वाला ईंधन टैंक आता है. इस ट्रैक्टर में Mechanical स्टीयरिंग और 6 Forward +2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. यह एक 4WD ट्रैक्टर है, इसमें 5.00 x 12 फ्रंट टायर और 5.00 x 12 रियर टायर दिए गए है. भारत में सोनालिका जीटी 20 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 3.25 लाख से 4 लाख रुपये रखी गई है.
महिंद्रा जीवो 245 डीआई ट्रैक्टर/ Mahindra Jivo 245 DI Tractor
महिंद्रा जीवो 245 डीआई ट्रैक्टर 1366 CC क्षमता वाले 2 सिलेंडर में Water Cooled इंजन के साथ आता है, जो 24 HP पावर उत्पन्न करता है. इस ट्रैक्टर के इंजन से 2300 आरपीएम जनरेट होता है और यह 22 HP मैक्स पीटीओ पावर के साथ आता है. इस जीवो मिनी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 750 किलोग्राम रखी गई है. इस ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 4 reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर में 23 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है. कंपनी का यह एक 2WD ट्रैक्टर है, इसमें 6 X 14 फ्रंट टायर और 8.3 X 24 रियर टियर दिए गए है. भारत में महिंद्रा जीवो 245 डीआई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें : 3 लाख की रेंज में शानदार माइलेज Eicher 188 Tractor, जो है बड़े काम का कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर
फार्मट्रैक एटम 26 मिनी ट्रैक्टर/ Farmtrac Atom 26 Mini tractor
फार्मट्रैक कंपनी का यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर वाले Coolant Cooled इंजन के साथ आता है, जो 26 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इसके इंजन से 2700 आरपीएम जनरेट होता है और इसकी मैक्स पीटीओ पावर 20 HP है. इस फार्मट्रैक ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 750 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 24 लीटर क्षमता वाले ईंधन टैंक के साथ आता है. इस मिनी ट्रैक्टर में Balanced Power स्टीयरिंग के साथ 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. फार्मट्रैक का यह एक 4 WD ट्रैक्टर है, इसमें 5 X 12 फ्रंट टायर और 8 X 18 रियर टायर दिए गए है. भारत में फार्मट्रैक एटम 26 मिनी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.4 लाख से 6 लाख रुपये रखी गई है.
जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर/ John Deere 3028 EN tractor
जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर में Coolant cooled with overflow reservoir, Naturally Aspirated इंजन देखने को मिल जाता है, जो 28 HP पावर उत्पन्न करता है. इसका इंजन 2800 आरपीएम जनरेट करता है और इसकी 22.5 HP मैक्स पीटीओ पावर है. इस ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 910 किलोग्राम रखी गई है और इसमें 32 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 8 Reverse FNR Sync Reverser / Collar Reverser गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. यह एक फोर व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है, इसमें 6.00 x 14 फ्रंट टायर और 8.30 x 24 / 9.50 x 24 रियर टायर दिए गए है. भारत में जॉन डियर 3028 ईएन 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की कीमत 7.10 लाख से 7.55 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है.