मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 5 January, 2024 5:47 PM IST
40 hp top 5 tractor 2024

Top 5 Tractor in 40 HP: खेती में ट्रैक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, एक ट्रैक्टर के साथ किसान खेती के कई बड़े बड़े कामों को आसानी से पूरा कर सकता है. यदि आप भी एक किसान है और अपने खेतों के लिए एक शानदार परफॉर्मेंस वाला ट्रैक्टर तलाश रहे हैं और भारतीय बाजार में बहुत सारे ट्रैक्टर मॉडल्स उपलब्ध होने की वजह से उलझन में है, तो हमारा यह आर्टिकल आप ही के लिए है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए 40 HP में आने वाले भारत के टॉप 5 ट्रैक्टरों (Top 5 Tractors in 40 HP) की जानकारी लेकर आए हैं.

1. स्वराज 735 एक्सटी ट्रैक्टर (Swaraj 735 XT Tractor)

स्वराज कंपनी का यह ट्रैक्टर 2734 सीसी क्षमता के साथ 3 सिलेंडर में Water cooled with no loss tank इंजन में आता है, जो 40 हॉर्स पावर जनरेट करता है. ट्रैक्टर का इंजन 1800 RPM उत्पन्न करता है और इसकी मैक्स पीटीओ पावर 33 HP है. स्वराज 735 एक्सटी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1200 किलोग्राम है. इस ट्रैक्टर में Mechanical / Power (Optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स दिया गया है. स्वराज 735 एक्सटी एक 2WD ड्राइव ट्रैक्टर है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर दिए गए है. भारत में स्वराज 735 एक्सटी ट्रैक्टर की कीमत 5.95 लाख से 6.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है.

ये भी पढ़ें : MAHINDRA 595 DI Vs Kubota MU 5502 : जानें 50 HP में कौन-सा है सबसे दमदार ट्रैक्टर

Swaraj 735 XT Tractor 2024

2. जॉन डियर 5105 4WD ट्रैक्टर (John Deere 5105 4WD Tractor)

इस जॉन डियर ट्रैक्टर में 2900 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Coolant cooled with overflow reservoir, Naturally Aspirated इंजन दिया गया है, जो 40 HP पावर जनरेट करता है. इसका इंजन 2100 RPM उत्पन्न करता है और इसकी मैक्स पीटीओ पावर 34.4 HP है. जॉन डियर 5105 4WD ट्रैक्टर 1600 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. जॉन डियर 5105 एक 4WD ड्राइव ट्रैक्टर है, इसमें 8.0 x 18, 8 PR फ्रंट टायर और 13.6 x 28, 12 PR रियर टायर आते हैं. भारत में जॉन डियर 5105 4WD ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.90 लाख से 8.50 लाख रुपये रखी गई है.

John Deere 5105 4WD Tractor 2024

3. ऐस डीआई 350 एनजी ट्रैक्टर (ACE DI 350 NG Tractor)

ऐस डीआई 350 एनजी ट्रैक्टर में 2858 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में डायरेक्ट इंजेक्शन, वाटर कूल्ड, नेचुरल एस्पिरेटिड डीजल इंजन आता है, जो 40 HP पावर जनरेट करता है. इसका इंजन 1800 RPM उत्पन्न करता है और इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 34 HP है. ऐस डीआई 350 एनजी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1200 किलोग्राम रखी गई है. इस ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग के साथ 8 FORWARD + 2 REVERSE गियर वाला गियरबॉक्स आता है. ऐस डीआई 350 एनजी ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6.00X16 फ्रंट टायर और 13.6X28 रियर टायर दिए गए है. भारत में ऐस डीआई 350 NG ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.55 लाख से 5.95 लाख रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें : ये हैं भारत के टॉप 5 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, फीचर्स है शानदार, जानें कीमत और विशेषताएं

ACE DI 350 NG Tractor 2024

4. महिंद्रा 575 डीआई ट्रैक्टर (Mahindra 575 DI tractor)

महिंद्रा 575 डीआई ट्रैक्टर में 2730 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 45 HP पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 40 HP है और इसका इंजन 1900 आरपीएम उत्पन्न करता है. महिंद्रा के इस ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1600 किलोग्राम रखी गई है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर में आपको Manual / Power (Optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6X 16 फ्रंट टायर और 13.6 X 28 / 14.9 X 28 (optional) रियर टायर दिए गए है. भारत में महिंद्रा 575 डीआई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.8 लाख से 6 लाख रुपये रखी गई है.

Mahindra 575 DI Tractor 2024

5. महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर (Mahindra OJA 3140 Tractor)

महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 40 HP पावर के साथ 133 NM टॉर्क जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 34.8 HP है और इसका इंजन 2500 आरपीएम जनरेट करता है. महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर की 950 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता रखी गई है. यह ट्रैक्टर Power स्टीयरिंग के साथ 12 Forward + 12 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स में आता है. ओजा 3140 ट्रैक्टर 4 WD ड्राइव में आता है, इसमें 12.4 x 24 रियर टायर दिए गए है. भारत में महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.35 लाख से 7.40 लाख रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें : ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते ट्रैक्टर, जो किफायती होने के साथ देते हैं शानदार परफॉर्मेंस

Mahindra OJA 3140 Tractor 2024
English Summary: 40 hp top 5 tractor india best tractor for farming tractor price 2024 features top 5 tractor
Published on: 05 January 2024, 05:49 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now