RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 3 January, 2019 12:00 AM IST
mohan rakesh

मोहन राकेश वह नाम है पचास के दशक में अपनी लेखनी के बूते समाज से दूर होते हिंदी साहित्य को रंगमंच के करीब ला दिया और स्वयं को भारतेंदु हरिशचंद्र और जयशंकर प्रसाद के समकक्ष खड़ा कर दिया. आज मोहन राकेश के एक ऐसे ही नाटक के बारे में बात करेंगे, जो जब लिखा गया था तब भी प्रासंगिक था और आज भी समाज का आइना बना हुआ है. हमारी कोशिश होगी कि मोहन राकेश के जीवन के हर पहलू को छू-कर गुज़रा जाए.

आरंभिक जीवन

मोहन राकेश का जन्म 8 जनवरी 1925 में अमृतसर, पंजाब में हुआ था. पिताजी का पेशा वकालत था और वह साहित्य प्रेमी भी रहे सो, मोहन पर उसका प्रभाव पड़ा. मोहन की कोशोरावस्था में ही उनके पिता का देहांत हो गया. लेकिन मोहन राकेश ने अपनी पढ़ाई नहीं रोकी और पढ़ते चले गए. मोहन राकेश ने लाहौर के ओरियंटल कॉलेज से 'शास्त्री' की पढ़ाई पूरी करने के बाद पंजाब विश्वविघालय से हिंदी और अंग्रेज़ी में एम.ए किया. नौकरी के शुरुआती दौर में मोहन राकेश ने शिक्षक के रुप में शुरुआत की और फिर उनका झुकाव लघु कथाओं की ओर हो गया. उसके बाद उन्होनें नाटक और उपन्यास भी लिखे.

स्वतंत्र लेखन को समर्पित

मोहन राकेश का अध्यापन में अधिक दिनों तक मन नहीं लगा और वह लेखन करने लगे. उन्होनें लगभग एक वर्ष तक 'सारिका' पत्रिका का संपादन किया. लेकिन इस कार्य में भी उन्हें लगने लगा कि यह उनके लेखन में बाधा पहुंचा रहा है. बस फिर क्या था, मोहन ने वह नौकरी भी छोड़ दी और वह पूर्णत: स्वतंत्र लेखन को समर्पित हो गए और अंत तक स्वतंत्र लेखन ही करते रहे. यही उनकी जीविका का साधन बना.

क्या है 'आधे-अधूरे'

आधे-अधूरे मोहन राकेश का एक ऐसा नाटक है जिसने हमारे देश के मध्यम वर्ग को आइने की तरह दुनिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया. इस नाटक के किरदारों को परिस्थितिओं के अनुकूल ऐसे ढाला गया कि वह इतिहास बन गए. एक मध्यमवर्गीय परिवार में किस प्रकार की सोच पलती रहती है और वहां के लोगों का रहन-सहन, रख-रखाव और जीवन को देखने का नज़रिया कैसा होता है, इस नाटक ने सब बंया किया है. इस नाटक की पृष्ठभूमि में एक परिवार है जिसमें पति-पत्नी और उनके दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी हैं. यह चार लोग एक होने के बावजूद भी एक दूसरे से इतर हैं. हर कोई अपने जीवन को बंदिशों के जकड़ाव में देख रहा है जिससे वह निकलना तो चाहता है परंतु उसमें धैर्य का नितांत अभाव है. मौन और शोर के बीच के अंतरकलह को यह नाटक बखूबी बंया करता है. इस नाटक की ख्याति ऐसी है कि आज देश के कोने-कोने में इस नाटक का मंचन किया जाता है. हाल ही में दिल्ली के श्रीफॉर्ट ऑडिटोरियम में इस नाटक का मंचन किया गया है.

आज मोहन राकेश की पुण्यतिथि पर कृषि जागरण की ओर से उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

English Summary: NOVALIST AND PLAYWRITER MOHAN RAKESH DEATH ANNIVERSARY
Published on: 03 January 2019, 02:17 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now