घर की सजावट करना सबको पसंद होता है. इन पौधों की देखभाल करने में काफी मेहनत और समय लगता है. ऐसे में कुछ इस प्रकार के भी पौधे होते हैं जिन्हें बहुत ही कम देखभाल की आवश्यकता होती है. इन्हें न ही ज्यादा खाद और धूप की जरुरत होती है. तो आपको हम आज कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे आप अपने घर में बेहद आराम से उगा सकते हैं.
एस्टर
एस्टर का पौधा 6 फीट की लंबाई तक होता है. यह गर्मी के मौसम में काफी अच्छा विकास करता है. इस पौधे के फूल नीले, सफेद, गुलाबी और बैंगनी रंग के होते हैं. इस पौधे का विकास अच्छी सिंचाई वाली मिट्टी में होता है. इसके अलावा यह सूखे, बहुत ज्यादा गर्म तापमान को भी सहन कर सकते हैं.
एगेव
एगेव का पौधा शतावरी परिवार के अंतर्गत आता है. यह पूरे साल तक खिला रहता है. इस पौधे के विकास के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी जरुरी होती है. इसके लिए अम्लीय मृदा अच्छी रहती है. इस पौधे को रोजाना कम से कम छह से आठ घंटे धूप की जरूरत होती है. इसका उपयोग खांसी की सिरप बनाने में किया जाता है.
बैंगनी कॉर्नफ्लावर
बैंगनी कॉर्नफ्लावर बारहमासी उगने वाला फूल पौधा है. इसके अच्छी ग्रोथ के लिए 6 से 8 घंटे सीधी धूप की जरुरत होती है. इसकी बुआई के लिए रोपण से पहले खेतों में खाद देने की आवश्यकता होती है. इस पौधे को सूखा-सहिष्णु पौधा भी माना जाता है.
एलो
एलो में फूलों के रसीले पौधों की कई प्रजातियां शामिल हैं. यह सूखे में भी आराम से खिल सकता है. कम बारिश वाले इलाके में भी यह आराम से बढ़ सकता है. इसे सप्ताह में केवल एक बार ही पानी की आवश्यकता होती है.
बियर्डटंग
बियर्डटंग एक खिलने वाला पौधा है जो पूर्ण सूर्य के प्रकाश की पहुंच के साथ गर्म परिस्थितियों में पनपता है. यह पौधा रंगों से भरपूर एक ट्यूबलर फूलों के समूह में होता है. इस पर तितलियां, मधुमक्खियां और चिड़ियां बहुत आकर्षित होती हैं.
ये भी पढें: कंटोला के औषधीय गुण जानकर हैरान रह जाएंगे
कैटमिंट
कैटमिंट को नेपेटा के नाम से भी जाना जाता है. यह पौधा बहुत ही अच्छा खिलता है. इसके फूल नीले, सफेद और गुलाबी रंग के होते हैं. इसे आप किसी भी प्रकार की मिट्टी में उगा सकते हैं और इसका रखरखाव भी कम होता है.