आज भारत में पशुपालन का शौक बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें भी इस क्षेत्र में कई तरह की योजनाओं की सहायताओं से किसानों या किसी भी पशुपालक की सहायता करती हैं. आज भारत में जहां एक ओर दुग्ध पालन के लिए सरकार कई तरह की योजनायें चला रही हैं वहीं अन्य कई तरह के पशुपालन के लिए भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही हैं. आज हम आपको सुअर पालन के बारे में सब कुछ बतायेंगें. आप सुअर पाल कर भी महीने में लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
मांस और चमड़े के लिए पालते हैं सुअर
सुअर मांस और चमड़े के लिए पाला जाने वाला जानवर है. सुअर पाल के इससे लाखों की कमाई कर सकते हैं. भारत में सुअर की चर्बी से भी कई तरह के प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं. सुअर का मांस तो बाज़ार में बिकता ही है साथ ही इसकी खाल के दाम भी बाज़ार में अच्छे मिलते हैं. सुअर की खाल से कई तरह के पर्स और जैकेट इत्यादि तैयार किए जाते हैं.
यह भी जानें- 18 साल की लड़की पढ़ाई के साथ सूअर पालन कर कमा रही लाखों रुपए
कैसे करें पालन
सुअरों को पालने के लिए आपके पास उचित जगह का प्रबंध होना चाहिए. जहां पर आप सुअरों का पालन कर सकें. इसके साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि इनके खाने की व्यवव्स्था का पूरा प्रबंध पहले से हो. इनके खान-पान पर इनकी चर्बी और मांस पूरी तरह निर्भर होता है. समय-समय पर सुअरों के शरीर की जांच भी कराते रहना चाहिए. आपको सुअर पालन करने से पहले इनकी नस्ल के बारे में भी जानकारी कर लेनी चाहिए. अच्छी नस्ल के सुअरों के दाम भी बाज़ार में अच्छे मिलते हैं.
यह भी पढ़ें- भारत में सूअर की प्रमुख नस्लें और उनकी विशेषताएं
सुअरों के बच्चों के लिए प्रबंध
सुअर एक बार में कई बच्चों को जन्म देते हैं इनकी देखभाल के लिए भी आपको कई तरह की सुविधाओं की व्यवस्था करनी होती है. जिसके बाद ही बच्चों की सही देखभाल हो पाती है.
एक साथ कई बच्चे होने के कारण आपको जगह की उचित व्यवस्था रखनी होगी.