कम पैसों में अगर आप भी कोई व्यवसाय करना चाहते हैं तो आपके लिए बकरी या भेड़ पालन का व्यवसाय फायदेमंद हो सकता है. ये काम ना सिर्फ आपको अच्छी पहचान दे सकता है बल्कि इसमें कमाई की संभावना भी है. खास बात ये है कि इसके लिए सरकार भी अनुदान दे रही है. चलिये आपको बताते हैं पूरे योजना के बारे में.
सरकार दे रही है अनुदान (Government is giving subsidy)
बकरी और भेड़ पालन को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों एवं पशुपालकों नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत सरकार अनुदान प्रदान कर रही है. सब्सिडी का प्रावधान अलग-अलग कारकों को देखते हुए किया गया है.
क्या है नेशनल लाइव स्टॉक मिशन (What is National Live Stock Mission)
किसानों की आय बढ़ाने एवं लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार ने ये योजना बनाई है. इसके तहत बकरी/भेड़ पालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके तहत देश में पशुपालन के लिए सब्सिडी दी जा रही है. मिशन के तहत अलग-अलग राज्य सरकार सब्सिडी की मात्रा अपने अनुसार तय या बदल सकती है. हालांकि कई राज्यों ने इसमें सब्सिडी को बढ़ाया है.
बकरी/भेड़ पालन के लिये ये है योजना (This is the plan for goat/sheep rearing)
उत्तर प्रदेश में इस समय बकरी पालन एवं भेड़ पालन के लिए इच्छुक लाभार्थियों का चयन किया जायेगा. इस योजना के तहत लाभार्थी को 10 बकरी एवं 1 बकरा अथवा 10 मादा भेड़ एवं 01 नर भेड़ मिलेगा. अच्छी बात ये है कि एक इकाई पर लागत का मात्र 10 प्रतिशत अंश ही देना है.
मतलब की कुल लागत अगर 66,000 रुपये है तो लाभार्थी को मात्र मात्र 10 प्रतिशत अंश (6,600 रुपये) ही देना होगा. बाकी की रकम लाभार्थी को बैंक खाते के माध्यम से मिल जाएगी.
यहां करें संपर्क (Contact here)
इस खबर की पूरी जानकारी के लिए आप सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें.