आधुनिक समय में पशुपालन (Animal Husbandry) तेजी से उभरता हुआ कारोबार बन गया है. पशुपालन भी खेतीबाड़ी का एक हिस्सा है. पशुपालन दूध, मांस, अंडे, जैविक खाद समेत कई कामों के लिए किया जाता है. इसमें गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, मुर्गी, बतख, बटेर समेत कई प्रकार के पशु-पक्षियों का पालन-पोषण किया जाता है. अगर किसान और पशुपालक वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन करते हैं, तो उन्हें इससे कभी नुकसान नहीं हो सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर पशुपालन से अच्छा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है.
पशुओं की अच्छी नस्ल का चुनाव
-
पशुपालन में पशु की अच्छी नस्ल का ही चुनाव करना चाहिए.
-
पशु खरीदते समय किसी जानकार या पशु चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए.
-
पशु खरीदने से पहले उसकी वंशावली के बारे में जानकारी हासिल कर लें.
पशुओं का पौष्टिक आहार
पशु को अच्छे पोषण वाला आहार देना चाहिए, क्योंकि अच्छा चारा और दाना-पानी से पशु की सेहत अच्छी बनी रहती है. इसके साथ ही दूध उत्पादन की क्षमता भी बढ़ती है. पशुओं के पौष्टिक आहार की मात्रा और खिलाने के तरीके के बारे में आप पशु चिकित्सक से सलाह ले सकते हैं.
पशुओं के लिए ताजे पानी का इंतजाम
-
पशु आवास में पानी का उचित इंतजाम होना चाहिए.
-
गर्मियों में पशुओं को कई बार पानी पिलाना चाहिए.
-
पशु आवास को भी पानी से साफ करते रहना चाहिए.
पशु आवास की देखभाल
-
पशुओं का आवास जितना साफ-सुथरा होगा, वह उतने ही सेहतमंद रहेंगे. इससे उन्हें बीमारियां होने का खतरा नहीं रहता है.
-
पशु आवास में ताजा हवा आती रहनी चाहिए, साथ ही रोशनी आने का प्रबंध होना चाहिए.
-
पशु को बैठने की पर्याप्त जगह होनी चाहिए.
-
पशुओं को रोजाना ताजा पानी से ही स्नान कराना चाहिए.
-
पशु आवास की फिनायल या अन्य कीटनाशकों से सफाई करते रहना चाहिए.
पशुओं का टीकाकरण
-
पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए समय-समय पर टीकाकरण करना जरूरी होता है.
-
मौसम के बदलने पर डॉक्टर की सलाह लेने के बाद टीकाकरण करा सकते हैं.
-
अगर पशुओं की सेहत और खान-पान में बदलाव दिखाई दे, तो उन्हें डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए.
पशु उत्पादों में मिलावट न करें
अगर आप पशुपालन करते हैं, तो उस काम को ईमानदारी के साथ करें. इससे बाजार में आपका विश्वास बढ़ेगा, साथ ही उत्पाद की लगातार मांग बनी रहेगी. अगर आप पुशओं के दूध से बने उत्पादों में मिलावट नहीं करते हैं, तो इससे आपका मुनाफा कई गुना बढ़ सकता है.