राजस्थान सरकार आए-दिन राज्य की जनता की भलाई के लिए कुछ न कुछ नई स्कीम को अपनाती रहती है और साथ ही वह ऐसे कई तरह के केंद्र को भी तैयार करती रहती है. ताकि किसानों व पशुपालकों को समय से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले राजस्थान सरकार ने राज्य में पशुओं की सुरक्षा को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की है. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उपकेंद्र खोलने और उन्हें सही तरीके से चलाने के लिए नवीन पद सृजन को मंजूरी भी दे दी है. अब वहीं सरकार ने उदयपुर एवं राजसमंद के नाथद्वारा में केटल फीड प्लांट की स्थापना (Establishment of Cattle Feed Plant) करने को मंजूरी दे दी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने राज्य के विकास के लिए साल 2023-24 के बजट में कई तरह की घोषणाओं का ऐलान किया था, जिसमें से केट फीड प्लांट की स्थापना भी है, जिस पर सरकार ने अब तेजी से काम करना शुरू कर दिया है.
राज्य में इस निर्णय से अधिक मात्रा में पशु आहार का उत्पादन हो सकेगा और पशुओं के लिए गुणवत्तापूर्ण आहार आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. बताया जा रहा है कि केट फीड प्लांट की स्थापना के लिए राशि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के माध्यम से व्यय किया जाएगा. ताकि बिना किसी परेशानी के राज्य में यह प्लांट खोले जा सके.
केट फीड प्लांट स्थापना की जानकारी खुद CMO Rajasthan ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है और साथ ही राजस्थान सरकार ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर भी इसकी अपडेट दी है. ताकि राज्य के पशुपालक भाइय़ों को किसी भी तरह के धोखे का शिकार न होना पड़े.
पशु चिकित्सालयों में होगा आधारभूत सुविधाओं का विस्तार
इसके अलावा सरकार ने राज्य में पशुओं की सुविधा के लिए पशु चिकित्सालयों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करेंगी. ऐसे में प्रदेश के नवसृजित 600 पशु चिकित्सा उपकेंद्रों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रत्येक उपकेंद्र को 50 हजार रुपए के उपकरण एवं 50 हजार रुपए के फर्नीचर उपलब्ध करवाएं जाएंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगभग 6 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी है. बता दें कि यह पूरा पैसा बीमार पशुओं को नजदीक के पशु चिकित्सालयों में अत्याधुनिक उपचार सुविधाएं के लिए खर्च किया जाएगा.
क्या है केटल फीड प्लांट (What is Cattle Feed Plant)
केटल फीड प्लांट (Cattle Feed Plant) पशुओं के लिए तैयार किया जाता है. दरअसल, इसमें पोल्ट्री, पशुधन और अन्य सभी तरह के जानवरों के लिए चारा तैयार किया जाता है. इसे कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि इसमें तैयार किया गया चारा पशुओं के लिए शुद्ध व पौष्टिक होता है. बता दें कि केटल फीड प्लांट मवेशी, भेड़, कैटफ़िश, सुअर, खरगोश, चिकन, बत्तख, आदि छोटे-बड़े जानवरों के लिए छर्रों को विकसित करने के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है.