Success Story: किसानों की किस्मत बदल देगा राजाराम त्रिपाठी का यह सफल मॉडल, कम लागत में होगी करोड़ों की आमदनी! STIHL कंपनी ने हरियाणा में कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के साथ की साझेदारी Coffee Growing Tips: कॉफी का पौधा इस तरह से लगाएं, मिलेगी 50 सालों तक पैदावार खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 26 June, 2023 12:00 AM IST
बाजार में 55 से 60 किलोग्राम वाले बकरों की जबरदस्त डिमांड

आज से कुछ दिन बाद यानि कि 29 जून को देशभर में बकरीद मनाया जाएगा. इस्लाम धर्म में इस पर्व का काफी महत्व है. मुस्लिम समुदाय में बकरीद को सबसे पवित्र त्योहारों में से एक माना जाता है. हर साल लोग इसे धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. बकरीद में बकरे की भूमिका अहम होती है. क्योंकि इस त्योहार में बकरे की ही कुर्बानी दी जाती है. ऐसे में बाजार में इस वक्त वैसे नस्ल के बकरों की मांग काफी बढ़ गई है. जिनका वजन 55 से 60 किलोग्राम तक होता है. लोग ऐसे बकरों के लिए मुंह मांगी कीमत तक देने को तैयार हैं. तो आइये बकरों के कुछ खास नस्लों पर एक नजर डालें.

बांटने के लिए ज्यादा वजन वाले बकरों की डिमांड

आम दिनों में बकरे बाजार में 20 से 25 किलोग्राम तक के उपलब्ध होते हैं. लेकिन बकरीद में कुर्बानी के बाद कई लोगों के बीच बकरे की मीट को बांटा जाता है. ऐसे में लोग इस त्योहार में बड़े से बड़ा व मोटा ताजा बकरा खरीदना पसंद करते हैं. ताकि कम खर्च में वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को मीट बांट सकें. वहीं, बकरीद में बकरे की कीमत भी आसमान छूने लगती हैं. बता दें कि बकरे के ऐसे कई नस्ल हैं, जिनका वजन आम तौर पर 40 से 55 किलोग्राम तक होता है. वहीं, दो से तीन नस्ल ऐसे भी होते हैं, जिनका वजन 60 किलो के पार होता है. इस नस्ल के बकरों को बकरीद के मौके पर काफी पसंद किया जाता है.

इस नस्ल के बकरे की खासियत

इस वक्त बाजर में गोहिलवाड़ी नस्ल के बकरों की खूब डिमांड है. क्योंकि इस नस्ल के बकरों का वजन 50 से 55 किलोग्राम तक होता है. यह ज्यादातर गुजरात में पाए जाते हैं. इस नस्ले के बकरों की संख्या काफी कम है. यह काले रंग के होते हैं. खास बात यह है कि इनके सींग देखने में मोटे व मुड़े हुए होते हैं.

यह भी पढ़ें- बाजार में इस नस्ल के बकरों की ज्यादा डिमांड, आसमान छू रही है कीमत, जानें खास बात

लाख रुपये से ऊपर इस नस्ल के बकरों की कीमत

बाजार में इस समय जिस नस्ल के बकरों की मांग है. उसमें जखराना का नाम भी शामिल है. दरअसल, राजस्थान में एक गांव का नाम जखराना है. इसी नाम पर इस नस्ल के बकरों का नाम पड़ा है. इनका वजह आमतौर पर 55 से लेकर 58 किलो वजन तक होता है. लेकिन इस नस्ल के कुछ बकरे 60 या उससे ज्यादा किलोग्राम के भी होते हैं. अगर संख्या की बात करें तो भारत में इनकी करीब 9 लाख आबादी है. वहीं, इनका भाव भी हमेशा लाख रुपये से ऊपर होता है. इस नस्ल के बकरों का रंग काला होता है लेकिन इनके मुंह और कमर पर सफेद धब्बे होते हैं.

इस नस्ल के बकरों की भी खूब डिमांड

इस समय कुछ लोग बाजार में अपनी जेब को देखते हुए 30 से 35 किलो तक के बकरे की भी खूब डिमांड कर रहे हैं. जिसमें बरबरी नस्ल के बकरे बिल्कुल फिट बैठते हैं. इनका वजन 30 से 35 किलो तक ही होता है. यह मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में पाए जाते हैं. खास बात यह है कि इस नस्ल के बकरों को भारत से विदेशों तक भेजा जाता है.

English Summary: Bakrid 2023: Goats of this breed weigh up to 55 to 60 kg lot of demand in market
Published on: 26 June 2023, 10:55 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now