Subsidy Scheme: किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी किसानों को सशक्त बनाने के लिए आर्थिक रूप से मदद कर रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में कई जिलों के किसानों के लिए सुपर फूड मखाना की खेती/ Cultivation of super food Makhana करने पर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवा रही है.
बता दें कि यूपी सरकार के द्वारा मखाना की खेती/Makhana cultivation करने पर करीब 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. ऐसे में आइए यूपी सरकार की
50 प्रतिशत तक मिलेगी सब्सिडी
यूपी सरकार की इस योजना के तहत राज्य के वाराणसी जिले के किसान को मखाना की खेती/ Makhana Ki Khet करने पर लगभग 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि जो किसान मखाना की खेती 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल की खेती के लिए 80 हजार प्रति हेक्टेयर तक लगभग लागत आती है, जिसमें से 50 प्रतिशत उत्तर प्रदेश उद्यान विभाग की तरफ से मदद की जाएगी.
बिहार के किसानों को 80-90 प्रतिशत सब्सिडी
वही, बिहार सरकार भी अपने राज्य के किसानों को मखाना की खेती करने के लिए करीब 80-90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. राज्य सरकार सिर्फ मखाना की खेती ही नहीं बल्कि सिंघाड़े करने पर भी सब्सिडी दे रही है. ताकि राज्य में मखाने के साथ-साथ सिंघाड़े का भी उत्पादन बढ़ सके.
ये भी पढ़ें: शुरू करें टिश्यू कल्चर लैब, राज्य सरकार दे रही 50% सब्सिडी, जानें कहां करें अप्लाई
सब्सिडी पाने के लिए ऐसे करें आवेदन?
किसान अगर इन सब्सिडी की सुविधा का लाभ पाना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें राज्य की आधिकारिक उद्यान विभाग की वेबसाइट पर विजिट करन होगा. जहां से वह सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सके. इसके अलावा किसान चाहे तो अपने नजदीकी कृषि विभाग या फिर कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क कर सकते हैं.