PM-Kisan: 9.5 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी कल जारी करेंगे पीएम-किसान की 18वीं किस्त केंद्र ने क‍िसानों के ल‍िए खोला खजाना,1 लाख करोड़ रुपये की दो कृषि योजनाओं को मिली मंजूरी, जानें कैसे मिलेगा लाभ Good News: देश में खाद्य तेल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र सरकार ने इस योजना को दी मंजूरी केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 29 August, 2022 12:00 AM IST

भारत सरकार द्वारा देश में किसानों के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं. इसी में से एक योजना पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) है. यह योजना नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) द्वारा साल 2019 में किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से शुरू की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है. ऐसे में चलिए इस योजना के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं.

क्या हैं पीएम कुसुम योजना?

किसानों को इस योजना के तहत अपने खेतों में सोलर पंप लगवाने पर 60 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलती है. इसके साथ ही उन्हें सरकार द्वारा कुल लागत का 30% बैंक से ऋण यानी लोन भी मिल जाता है. ऐसे में देखें, तो किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए पहली बार बस 10 फीसदी ही भुगतान करना पड़ता है, क्योंकि इसके पूरे भुगतान का 60 प्रतिशत खर्च केंद्र और सरकारें वहन करेगी और बाकी बचे 30 प्रतिशत बैंक लोन के रूप में वहन करेगा, जिसका किसान बाद में आसानी से भुगतान कर सकेंगे. ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द ही आवेदन कर लें. 

पीएम कुसुम योजना के लिए ऐसे करें आवेदन?

जो भी किसान भाई इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वो सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन  फॉर्म भर सकते हैं.

पीएम कुसुम योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी हैं-

आधार कार्ड

भूमि दस्तावेज

एक घोषणा पत्र

बैंक खाता विवरण

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

ये भी पढ़ें- Kusum Yojana 2022: फ्री सोलर पंप पाने के साथ लाखों रुपये का मुनाफा कमाने के लिए जल्द करें आवेदन

पीएम कुसुम योजना का उद्देश्य

पीएम कुसुम योजना किसानों को सिंचाई के उद्देश्य से अक्षय ऊर्जा का लाभ उठाने, अतिरिक्त आय उत्पन्न करने और किसानों व पर्यावरण दोनों के लिए दीर्घकालिक लाभ सुनिश्चित करने के मदसद से शुरू की गई है.

जैसा की इस बात से सभी वाकिफ होंगे कि देश में ऐसे कई किसान हैं, जो आज भी डीजल इंजनों से खेतों की सिंचाई पर निर्भर हैं. डीजल के लगातार बढ़ते दामों के बीच इस प्रक्रिया से सिंचाई करना किसानों के लिए काफी महंगा पड़ता है. ऐसे में पीएम कुसुम योजना के तहत किसान अपनी खेतों में सोलर पंप लगाकर डीजल इंजन की सिंचाई प्रक्रिया से छूटकारा पा सकते हैं. इससे उनका ईंधन खरीदने पर खर्च हो रहा पैसा बचेगा. इसके साथ ही वो आसानी से खेतों में सिंचाई का काम पूरा कर सकेंगे.

English Summary: Under PM Kusum Yojana, farmers will get 60% subsidy for installing solar pumps, apply like this
Published on: 29 August 2022, 05:48 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now