Education Loan: छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए राज्य सरकारें अपने स्तर पर कई तरह की स्कीमों के तहत मदद करती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चला रही है, जिससे राज्य के छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ उनका भविष्य में मजबूत बन सके. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना/Student Credit Card Scheme युवाओं के भविष्य को संवारने में मील का पत्थर साबित हो रही है. खासकर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए यह योजना उच्च शिक्षा का रास्ता खोल रही है. इस योजना के तहत छात्रों को 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन/ Education Loan दिया जाता है, जिससे वे अपने मनपसंद कोर्स कर सकते हैं.
अगर आप भी बिहार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ/ Benefits of Bihar Student Credit Card Scheme पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके लिए यह आर्टिकल काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. यहां जानें इस सरकारी स्कीम की हर एक जानकारी...
योजना की मदद से करें IIT, B.Ed सहित अन्य कोर्स
मिली जानकारी के मुताबिक, वैशाली जिले ने इस योजना के क्रियान्वयन में पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है. अब तक जिले के 17,720 छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत लाभ मिल चुका है. कई छात्र इस योजना की मदद से आईआईटी, बीएड सहित अन्य कोर्स कर रहे हैं और शिक्षक, इंजीनियर जैसे प्रोफेशनल्स बन चुके हैं.
लड़कियों को भी मिल रही विशेष मदद
राज्य सरकार की यह योजना खासतौर पर गरीब परिवारों की बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है. आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ने वाली लड़कियों को अब इस योजना से नया हौसला मिल रहा है और वह अपनी पढ़ाई को पूरा कर रही है.
ऐसे करें एजुकेशन लोन के लिए आवेदन?
इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्राएं निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं:
- आधार कार्ड
- मैट्रिक और इंटर के अंक प्रमाण पत्र
- नामांकन प्रमाण पत्र
- शिक्षा संबंधी अन्य प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- संस्थान से प्राप्त शुल्क विवरण
- माता-पिता का आधार कार्ड
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- बिजली बिल, टेलीफोन बिल या वोटर आईडी
इन दस्तावेजों के साथ शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, छात्रों को हाजीपुर स्थित जिला निबंधन परामर्श केंद्र (DRCC) में जाकर आवेदन जमा करना होगा.