केंद्र सरकार नवीकरणीय उर्जा (Renewable Energy) को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जिसमें सरकार खासकर सौर ऊर्जा (Solar Energy) को बढ़ावा देने के लिए सबसे अधिक प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने सोलर एनर्जी को प्रमोट करने के लिए भारत सरकार सोलर रूफ टॉप योजना की शुरुआत की है.
देश में सोलर रूफटॉप के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना (Solar Rooftop Subsidy Scheme) भारत सरकार की एक पहल है. केंद्र सरकार सोलर रूफटॉप योजना के माध्यम से देश में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करती है. वहीं इस योजना के तहत सरकार उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप लगवाने पर सब्सिडी की सुविधा भी प्रदान कर रही है. इसके इस्तेमाल से बिजली की खपत कम होगी. सरकार का उद्देश्य 2022 तक 100 गीगा वॉट सौर ऊर्जा क्षमता को हासिल करना है. इसमें से 40 गीगा वॉट ऊर्जा छत पर लगे सोलर पैनल से प्राप्त करने का सरकार ने लक्ष्य तय किया है.
सोलर रूफ टॉप योजना के तहत कितनी मिलेगी सब्सिडी (How Much Subsidy Will be Available Under Solar Roof Top Scheme)
यदि आप 3KW तक के सोलर रूफटॉप पैनल को लगवाते हैं, तो आपको सरकार की तरफ से 40% सब्सिडी मुहैया करायी जाएगी और अगर आप 10KW का लगवाते हैं तो आपको सरकार की तरफ से 20% सब्सिडी दी जाएगी. सोलर रूफटॉप की सब्सिडी आवासीय, सरकारी, सामाजिक और संस्थागत क्षेत्र के लिए उपलब्ध की गयी है.
इस खबर को भी पढ़ें - Solar Inverter: जानें सोलर इन्वर्टर क्या है और यह कितने प्रकार का होता है?
सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए आवेदन क्रिया (Application Process For Solar Rooftop Installation)
-
सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर विजिट करना होगा.
-
विजिट करने के बाद इसमें एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपने राज्य के अनुसार लिंक को चयन कर उस पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा, जिसमें सभी जरुरी जानकारियां भरनी होगी.
सोलर पैनेल के फायदे (Advantages Of Solar Panel)
-
बता दें कि सोलर को ऊर्जा का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. क्योंकि सोलर पैनल से ऊर्जा पैदा करने में कोई प्रदूषण नहीं होता.
-
सोलर सिस्टम पूरी तरह सूर्य की रोशनी पर आधारित है.
-
सोलर पैनेल से उर्जा बनाने में कोयला, पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता.
-
हर महीने बिजली के बिल से भी राहत मिलती है.