देश में स्थित हर प्रदेश की सरकार चाहती है कि प्रदेश के सभी व्यक्ति की आय दोगुनी हो. फिर वह चाहे मजदूर, कारोबारी, किसान, सरकारी कर्मचारी, किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो. ऐसा कहा जाता है कि प्रदेश की जनता खुश होगी तो प्रदेश भी खुशहाल होगा.
हरियाणा को और खुशहाल करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने एक योजना शुरू की है. इस योजना का नाम मेरी फसल-मेरा ब्यौरा (Meri Fasal Mera Byora) है. यह योजना प्रदेश के किसानों के लिए है. मौजूद जानकारी के मुताबिक इस योजना में 5.5 लाख किसान जुड़ चुके हैं.
बता दें कि इस स्कीम में प्रदेश का कोई भी किसान जुड़ सकता है. किसान जुड़ने के लिए https://fasalhry.in/farmerRegistrations/farmerRegistrations लिंक पर विजिट कर आवेदन करें.
इस योजना से जुड़ने के बाद किसान अपनी फसल सरकारी रेट पर आसानी से बेच सकता है, साथ ही आपदाओं के कारण फसल क्षति का मुआवजा भी पा सकता है.
इतना ही नहीं, किसान खाद, बीज, कर्ज एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी आसानी से ले सकता है. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार प्रदेश में पराली जलाना मना है. इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार पराली न जलाने वाले किसानों को भी सम्मान राशि देती है. इसके लिए भी किसान को यहीं आवेदन करना होगा.
यह खबर भी पढ़ें : करनाल धान उगाने में अव्वल है तो प्रदूषण फैलाने में भी अव्वल है...
रजिस्ट्रेशन के लिए क्या है जरूरी (What is required for registration)
-
आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जरूरी है. क्योंकि फसल से संबंधित जानकारी इसी पर एसएमएस से मिलेगी.
-
जमीन की जानकारी के लिए रेवेन्यू रिकॉर्ड के नकल की कॉपी, खसरा नंबर देख कर भरना जरूरी होगा.