NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 19 June, 2023 12:00 AM IST
Farmers and cattle herders honored with Krishak Award

हमारे देश में किसान भाइयों की मदद के लिए सरकार ने कई तरह की योजनाओं का निर्माण किया हुआ है और वह सुचारु रुप से चल भी रही हैं. देखा जाए तो भारत सरकार के द्वारा ज्यादातर योजनाएं किसान व पशुपालक भाइयों के लिए होती हैं.

आज हम आपके लिए सरकार की कई योजनाओं में से एक योजना की जानकारी लेकर आए हैं. बता दें कि सरकार की इस योजना के तहत राजस्थान सरकार ने हाल ही में 10 प्रगतिशिल किसानों को भी कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया है और साथ ही इस योजना के साथ राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं.

10 किसान एवं पशुपालक राज्य स्तरीय कृषक पुरस्कार से सम्मानित

राजस्थान किसान महोत्सव का समापन सत्र के दौरान आत्मा योजना (ATMA Yojana) के तहत कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार करने वाले प्रगतिशील 10 किसानों एवं पशुपालकों को राज्य स्तरीय कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने खेती और किसान को प्राथमिकता देते हुए कई नीतियां एवं कार्यक्रम बनाए हैं. राज्य सरकार का एक मात्र लक्ष्य कृषकों और पशुपालकों को समृद्ध और खुशहाल बनाना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसानों और पशुपालकों का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता है और कृषि और कृषकों को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाएं हैं.

क्या है आत्मा योजना (What is ATMA Yojana)

यह एक सरकारी योजना है, जो किसानों को आत्मनिर्भर के साथ-साथ उनकी आय दोगुना करने में भी काफी मदद करती है. यह एक मात्र योजना है, जिसमें किसान एवं कृषि वैज्ञानिक एक-दूसरे के समक्ष आते हैं और किसानों की मदद करते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना को सरकार ने साल 2005-06 में शुरू किया जिसे हम किसान आत्मा योजना (Kisan ATMA Yojana) के नाम से भी जानते हैं. इस योजना का पूरा नाम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (Agriculture Technology Management Agency) है.

ये भी पढ़ें: पानी की कमी वाले क्षेत्रों के लिए परियोजना को मिला बढ़ावा, खर्च होंगे 13 हजार करोड़

आत्मा योजना के लाभ (Benefits of Atma Yojana)

इस योजना में शामिल होने वाले किसानों को खेती की नई तकनीक व आधुनिक यंत्रों से संबंधित प्रशिक्षण मिलता है.

आत्मा योजना से किसानों की आय पहले से कहीं अधिक हो जाती है.

इसमें शामिल होने वाले किसानों को लंबे समय तक योजना का लाभ मिलता ही रहता है.

English Summary: Progressive farmers and cattle rearers honored in ATMA Yojana, know what is the scheme and benefits
Published on: 19 June 2023, 05:30 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now