Crop Insurance: देश के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार की तरफ से समय-समय पर कई तरह की बेहतरीन योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी क्रम में सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana- PMFBY को तैयार किया है. इस योजना से किसान अपनी फसल का बीमा करवाकर चिंतामुक्त हो जाते हैं. दरअसल, यह योजना किसानों को आर्थिक सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं से हुई फसल बर्बाद से उबरने में मदद करती है. अगर आप फसल बीमा योजना का लाभ उठा रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल बीमा से जुड़ी समस्याओं को प्राप्त करना और भी आसान बन गया है. इस योजना के लिए सरकार की तरफ से टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है और साथ ही फसल बीमा का भुगतान भी अब पहले से आसान तरीकों से जल्द किया जाएगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के द्वारा किसानों को बीमा कंपनियों द्वारा खरीफ की फसल के लिए 2% प्रीमियम, रबी की फसल के लिए 1.5% प्रीमियम एवं वाणिज्यिक और बागवानी की फसलों के लिए 5% प्रीमियम का भुगतान किया जाता है. ऐसे में आइए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं-
फसल बीमा का भुगतान आधुनिक तरीके से होगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत मौसम की मार से हुई फसल नुकसान की भरपाई के लिए देश के किसानों को आर्थिक सुरक्षा पहले से भी अधिक तेजी से साथ प्राप्त होगी. बताया जा रहा है कि इस योजना के माध्यम से किसानों को उनकी फसल का बीमा का भुगतान WINDS और YES-TECH जैसी नवीन और आधुनिक कृषि पद्धति से किया जाएगा. जोकि बेहद सरल है.
फसल बीमा के लिए टोल फ्री नंबर
देश के किसानों को फसल बीमा से जुड़ी हर एक परेशानी का हल प्राप्त करने के लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर-14447 जारी किया है. इस नंबर पर किसान आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल और मोबाइल ऐप की भी मदद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसानों के लिए वरदान
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ऐसे करें आवेदन
-
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन करने के लिए किसान को सबसे पहले पीएम फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
-
इसके बाद आपको होम पेज के रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर विजिट करना होगा.
-
फिर Apply as a Farmer के विकल्प पर जाना है.
-
जहां से आपके समक्ष पीएम फसल बीमा योजना के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
-
आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को विस्तार से भरना होगा.
-
अंत में सभी जरूरी कागजातों को अटैच कर सबमिट कर देना है.