सरकार ने असंगठित क्षेत्र के लिए पिछले साल एक मेगा पेंशन योजना लांच की. इस योजना के तहत क्षेत्र में श्रमिकों के बुढ़ापे की सुरक्षा व सामाजिक सुरक्षा के लिए एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेशन योजना शुरू की हुई है. इसमें असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर आदि शामिल हैं. जिनकी मासिक आय 15,000 रुपए या उससे कम हैं.
कौन हो सकता है इस योजना में शामिल:
इस योजना में 18-40 वर्ष के आयु के असंगठित कामगार शामिल हो सकते हैं.इस योजना का लाभ एनपीएस, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्य नहीं उठा सकते. इसके अलावा, आयकरदाता (Tax Payer) भी इस योजना में शामिल नहीं हो सकते.
कितनी मिलेगी मासिक पेंशन
इसके योजना के तहत सदस्य को 60 वर्ष की आयु के बाद प्रति माह न्यूनतम 3 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी. यदि किसी कारणवश सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो इस योजना का लाभ उसके नॉमिनी को फैमिली पेंशन के रूप में 50 फीसद राशि के साथ मिलेगा.
कितनी राशि करनी होगी जमा
इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष के असंगठित कामगार उठा सकते हैं. उन्हें हर माह अपनी उम्र के मुताबिक, 55 से 200 रुपए तक जमा करने होंगे. इस जमा की गई राशि का लाभ उन्हें 60 वर्ष की उम्र के बाद मासिक पेंशन के रूप में प्राप्त होगा.
कैसे करें कॉमन सर्विस सेंटर जाकर आवेदन (How to Apply to Online through CSC)
-
सबसे पहले अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाए.
-
अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे- आधार कार्ड, बैंक खाता की जानकारी आदि ले जाना न भूलें.
-
वहां अधिकृत अधिकारी कुछ फीस लेकर आपका आवेदन कर देगा.
-
अपना आवेदन नंबर लेना ना भूलें
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन (How to Apply Online):
-
सबसे पहले वेबसाइट खोलने के बाद आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिंक पर जाना होगा.
-
इसके बाद “Click Here to Apply” लिंक पर क्लिक करें.
-
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको 'Self Enrollment Number' पर क्लिक करना होगा.
-
उसके बाद आप पंजीकरण कर सकते हैं
-
फिर आप अपना मोबाइल नंबर डालकर प्रोसीड (Proceed) पर क्लिक करें उसके आपको अपनी ईमेल आईडी कैप्चा कोड भर कर जनरेट ओटीपी (OTP) लिंक पर क्लिक करना होगा.
-
OTP भरने के बाद प्रोसीड लिंक (Proceed link) पर क्लिक करें.
-
लॉगिन करते ही DashBoard खुल जाएगा
-
डैशबोर्ड खुलने के बाद आपको एनरोलमेंट लिंक (Enrollment link) पर जाना है और उसके बाद प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पर क्लिक करना है.
-
इसके बाद अगले पेज में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
-
फार्म में मांगी गई सारी जानकारी भर कर सबमिट कर दें और “Subscriber Id” संभाल के रखें.
ये खबर भी पढ़े: PMVVY: इस योजना के तहत बुजुर्ग दंपती को मिलेगी 18,500 रुपये की मासिक पेंशन, पढ़ें पूरी खबर