PM Kisan 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने को है. इस योजना के तहत हर चार महीने पर पात्र किसानों के खातों में 2000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं. सरकार की ओर से 20वीं किस्त को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और जल्द ही किसानों को राहत भरी खबर मिल सकती है. ऐसे में आइए जरूरी प्रक्रिया और कैसे करें अपना स्टेटस चेक यहां जानें सबकुछ
इस दिन आ सकती है किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई 2025 को बिहार के मोतीहारी में एक कार्यक्रम के दौरान 20वीं किस्त का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, अब तक सरकार की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी.
इन जरूरी कामों को अभी पूरा करें किसान
सरकार ने किसानों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द नीचे दिए गए जरूरी काम पूरे कर लें, ताकि किस्त के पैसे खाते में समय पर आ सकें:
- ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा करें
- बैंक अकाउंट और आधार कार्ड की जानकारी सही करें
- लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करें
अगर इन जानकारियों में कोई गड़बड़ी हुई तो आपके खाते में किस्त नहीं आ पाएगी.
ऐसे चेक करें लाभार्थी सूची में अपना नाम
- वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- “किसान कॉर्नर” सेक्शन में जाकर ‘लाभार्थी सूची’ विकल्प चुनें.
- राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें.
- “रिपोर्ट प्राप्त करें” पर क्लिक करके लिस्ट देखें.
अगर आपका नाम सूची में है, तो आपको किस्त मिल जाएगी.
ई-केवाईसी कैसे करें?
- OTP आधारित e-KYC: अगर आपका आधार मोबाइल से लिंक है.
- बायोमेट्रिक e-KYC: नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर.
- फेस ऑथेंटिकेशन: बुजुर्ग और दिव्यांग किसानों के लिए CSC पर विशेष सुविधा.
समस्या हो तो करें संपर्क
अगर किसी कारणवश KYC फेल हो गई हो, मोबाइल नंबर या बैंक विवरण गलत हो, तो pmkisan.gov.in पर जाकर अपने जिले के POC (संपर्क सूत्र) की जानकारी लें और उनसे संपर्क करें.