सिर्फ 1.33 लाख में पाएं सुपर सीडर! सरकार दे रही है 1.20 लाख रुपये की सब्सिडी, जानें कैसे करें आवेदन खुद का बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका! राज्य सरकार दे रही ब्याज पर 8% सब्सिडी, जानें पूरी योजना वैश्विक खाद्य सुरक्षा को लेकर नई दिल्ली में ‘डायलॉगनेक्स्ट’ सम्मेलन का आयोजन किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 27 April, 2023 12:00 AM IST

महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई है. सरकार  राज्य के ग्रामीण इलाकों के लिए यह पार्क विकसित कर रही है. यह इंडस्ट्रियल पार्क पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा बनाया जाएगा. इसके माध्यम से ग्रामीण इलाकों के महिलाओं एवं युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के पहले चरण में 300 पार्क विकसित किए गए हैंइसके लिए सरकार ने 16 एकड़ जमीन आरक्षित कर दी है.

योजना का उद्देश्य

योजना का उद्देश्य गांव के लोगों को रोजगार के साथ-साथ उनके आर्थिक हालात को अच्छा करना है. इस कल्याणकारी योजना के जरिए राज्य के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और युवाओं को रोजगार के साथ-साथ आय के उचित साधन उपलब्ध करवाना है. यह कदम राज्य के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है. इस योजना के अंतर्गत कई गांवों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में विकसित किया जा चुका है, जहां गौशालाओं वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण, मुर्गी पालन, बकरी पालन, कृषि, फसलों एवं छोटे उद्योगों की इकाईयां स्थापित की गई हैं.

लाभ

इंडस्ट्रियल पार्क योजना से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और बेरोजगार लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होगें. ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनने से गांव के लोगों के आर्थिक हालात अच्छे होंगे और साथ ही ग्रामीणों के लिए आजीविकामूलक गतिविधियां संचालित की जाएंगी. गांव में रोजगार के साधन उपलब्ध होने से ग्रामीण नागरिक आत्मनिर्भर एवं स्वालम्बी बन सकेंगे एवं साथ ही बेरोजगार दर में भी गिरावट आएगी.

ये भी पढ़ें: MOFPI: देशभर में 39 मेगा फूड पार्क और 298 एकीकृत कोल्ड चेन परियोजनाओं को मिली मंजूरी

महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का लाभ लेने की उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए. इस योजना का लाभ केवल ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब बेरोजगार नागरिक ही उठा सकते हैं तथा आवेदनकर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए. 

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस योजना का लाभ उठाने वालों के लिए आवेदन के दौरान आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आयु प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी.

English Summary: Mahatma Gandhi Rural Industrial Park scheme will change the picture of the village
Published on: 27 April 2023, 10:33 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now