देश की जानी मानी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Company) को सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक कहा जाता है. लोगों को सरकार द्वारा संचालित की गई इस कंपनी पर पूरा भरोसा है कि उनके पैसे सुरक्षित रहेंगे. क्योंकि जिस कंपनी पर सरकारी हस्तक्षेप होता है वह जोखिम की गुंजाइश बहुत कम होती है. यह विश्वसनीय बीमा कंपनी समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार की विशेष योजनाएं लाती रहती है.
इसकी कई नीतियां हैं जो लोगों की विभिन्न आवश्यकताओं के मद्देनज़र बनाई गई हैं. LIC में गरीब से लेकर अमीर व्यक्ति तक सभी जुड़े हुए हैं अगर हम वर्तमान में थोड़ी सी बचत करके LIC में निवेश करना शुरू करते हैं, तो हम अपने भविष्य को आर्थिक रूप से काफी हद तक मजबूत बना सकते हैं. वैसे तो इस बीमा कंपनी की कई ऐसी नीतियां हैं, लेकिन आज हम अपने इस लेख में आपको जीवन शांति नीति के बारे में विस्तार से बताएंगे, जो भविष्य में सीनियर सिटीजन की पेंशन की चिंता को दूर करती है. इसमें आप एकमुश्त निवेश करके पेंशन का तुरंत लाभ उठा सकते है. जो लोग भविष्य में पेंशन को लेकर चिंतित रहते हैं, उनके लिए यह नीति बेहतर भविष्य का एक सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. इसमें आप एकमुश्त राशी जमा करके रिटायरमेंट के बाद आसानी से पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.
जानें पेंशन के ये दो विकल्प क्या हैं?
दरअसल, पॉलिसी लेते समय पॉलिसीधारक के पास पेंशन के संबंध में दो विकल्प होते हैं. पहला मध्यवर्ती (Intermediate) है और दूसरा आस्थगित वार्षिकी (Deferred Annuity) है. पहले का मतलब है आप पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन लेना शुरू कर सकते हैं और आस्थगित वार्षिकी का मतलब है कि आप पॉलिसी लेने के कुछ समय बाद जैसे कि 5, 10, 15 या 20 वर्ष पेंशन लेना शुरू करते हैं.
अगर मध्यवर्ती नीति कि बात करें तो, इसमें आपको 7 प्रकार के विकल्प मिलते हैं. वहीं, आस्थगित वार्षिकी में केवल दो विकल्प ही उपलब्ध हैं. इस नीति के साथ, ग्राहकों को लोन की सुविधा भी दी जाती है.
इसके अलावा, आप इसे 3 महीने बाद कभी भी सरेंडर कर सकते हैं. अगर आप इस पॉलिसी में एक बार में 15,27000 रुपए का निवेश करते हैं और मध्यवर्ती ऑप्शन का चुनाव करते हैं, तो आपको प्रति माह 7,550 रुपए की पेंशन मिलेगी.
कौन आवेदन कर सकता है?
इस निवेश पॉलिसी के लिए आपकी आयु न्यूनतम 30 वर्ष होनी अनिवार्य है. वहीं, अगर आपको पेंशन तुरंत चाहिए, तो आपकी अधिकतम आयु 85 साल होनी चाहिए.
LIC की जीवन शांति पॉलिसी के लाभ ?
-
इस योजना में, आपको केवल एक बार निवेश करना पड़ेगा और आपकी गारंटी आय (Guaranteed Income) जीवन भर मिलती रहेगी.
-
आप पॉलिसी अपने माता-पिता या भाई-बहनों के साथ मिलकर भी ले सकते हैं.
-
इसके अलावा, ग्राहक अपनी आवश्यकताओं और परिस्थितियों के अनुसार वार्षिकी विकल्पों का चयन भी कर सकते हैं.
-
यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान (SPP) है, जहां एक बार निवेश करने के बाद आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है.
ये खबर भी पढ़े:PMVVY: इस योजना के तहत बुजुर्ग दंपती को मिलेगी 18,500 रुपये की मासिक पेंशन, पढ़ें पूरी खबर