किसान उर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान (कुसुम) योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देशभर में सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी डीजल/बिजली के पंप को सोलर ऊर्जा से चलाने की योजना बनाई है. कुसुम योजना का एलान पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा केंद्र सरकार के आम बजट 2018-19 में किया गया था. बता दे कि बजट 2020-2021 कुसुम योजना (Kusum Yojana) के तहत 20 लाख सोलर पंप किसानों सब्सिडी पर दी जाएगी. इससे डीजल की खपत और कच्चे तेल के आयात पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.
कुसुम योजना किसानों के लिए फायदेमंद (Kusum scheme beneficial for farmers)
केंद्र सरकार की कुसुम योजना देश के किसानों को दो तरह से फायदा पहुंचाएगी. एक तो उन्हें सिंचाई के लिए फ्री में बिजली मिलेगी और दूसरा अगर वह अतिरिक्त बिजली बना कर ग्रिड को भेजते हैं तो उससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा सौर ऊर्जा उपकरण लगवाने करने के लिए किसानों को सिर्फ़ 10% राशि का भुगतान करना होगा. बाकी रकम केंद्र सरकार किसानों को बैंक खाते में सब्सिडी के तौर पर देगी. कुसुम योजना में बैंक किसानों को लोन के रूप में 30% रकम देंगे. तो वहीं, सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 60% रकम देगी.
कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online application process for Kusum Yojana)
1) आवेदक को सर्वप्रथम आवेदन के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाना होगा.
2) उसके बाद होम पेज पर आवेदन करने के लिए क्लिक करना होगा
3) अब आपको Kusum Scheme का फॉर्म दिखाई देगा.
4) आवेदनकर्ता को इस फॉर्म में अपनी सही जानकारी भरनी होगी, जैसे कि अपने निजी जानकारी:– मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
5) ऑनलाइन आवेदन पूरा होने पर आपको Kusum Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.
6) अब कुसुम सोलर योजना के अंतर्गत भारी फॉर्म को सबमिट कर दीजिए.
7) आवेदन पूरी तरह से पूर्ण हो चुका है.
कुसुम योजना क्या है? (What is Kusum scheme?)
-
सौर ऊर्जा उपकरण स्थापित करने के लिए किसानों को केवल 10% राशि का भुगतान करना होगा.
-
केंद्र सरकार किसानों को बैंक खाते में सब्सिडी की रकम देगी.
-
सौर ऊर्जा के लिए प्लांट बंजर भूमि पर लगाये जायेंगे.
-
केंद्र सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप पर 30 प्रतिशत की सब्सिडी देगी.
-
राज्य सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप पर 30 प्रतिशत की सब्सिडी देगी.
-
कुसुम योजना में बैंक किसानों को लोन के रूप में 30% रकम दे सकती है.
कुसुम योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप https://mnre.gov.in/# पर विजिट कर सकते हैं.