Solar Pump Subsidy Update: किसानों को खेती करते समय कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जैसे फसलों की सिचांई पर ज्यादा खर्च आदि जिसकी वजह से उनकी आय पर आधिक असर पड़ता है. खेती को सस्ती व पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में झारखंड सरकार के द्वारा एक पहल शुरू की गई है, जिसके तहत राज्य के गरीब किसानों को खेती-किसानी से अधिक लाभ मिल सके और साथ ही लागत भी कम हो सके. राज्य सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए सोलर ऊर्जा से संचालित सोलर पंप पर करीब 90% सब्सिडी दे रही है.
झारखंड सरकार कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग ‘किसान समृद्धि योजना’/Kisaan Samrddhi Yojana के अंतर्गत यह सुविधा उपलब्ध करवा रही है. ऐसे में आइए इस स्कीम से जुड़ी शर्तें व अन्य जरूरी जानकारी यहां जानते हैं.
90% तक मिलेगी सब्सिडी
राज्य सरकार ने किसानों को बिजली बिलों से राहत दिलाने और सिंचाई के साधनों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया है. झारखंड सरकार के द्वारा किसानों को इस योजना के माध्यम से केवल 10% अंशदान पर सोलर पंप दिया जाएगा, जिसमें से 90% तक अनुदान सरकार के द्वारा किसानों को प्राप्त होगा.
किसान समृद्धि योजना लाभ/ Kisan Samriddhi Yojana Benefits
- बिजली पर निर्भरता खत्म: सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप बिजली की जरूरत को समाप्त कर देते हैं.
- कम रखरखाव लागत: यह इकाइयां तकनीकी रूप से सरल है और इनका मेंटेनेंस खर्च बेहद कम होता है.
- मौसम की बाधा नहीं: किसान किसी भी मौसम में इन पंपों से सिंचाई कर सकते हैं.
- चलंत इकाई: 2 HP के चलंत पंप सेट को आसानी से ट्रॉली के जरिये एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा सकता है.
राज्य सरकार की योजना का लाभ इन्हें मिलेगा
- कृषक समूह, महिला स्वयं सहायता समूह, FPO, FPC, PACS और Co-operative समितियां को लाभ मिलेगा.
- समूह या संस्था का पंजीकरण झारखंड राज्य में होना अनिवार्य है.
- लाभार्थी किसानों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नंबर और राशन कार्ड होना चाहिए.
- लाभार्थी के पास जल स्रोत और खेती योग्य जमीन का प्रमाण होना जरूरी है.
- ध्यान रहे कि परिवार से केवल एक सदस्य इस योजना का लाभ ले सकेगा.
सोलर पंप की सिंचाई इकाइयां
- 5HP सौर पंप: यह सोलर पंप 5 एकड़ खेत की सरलता से सिंचाई कर सकता है. इस पंप को सामूहिक या व्यक्तिगत तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पंप की सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह नदी, तालाब, कुएं आदि से वर्षभर वाले इलाकों में पानी उपलब्ध कराता है.
- 2 HP सौर पंप: यह सोलर पंप एक छोटे किसानों के लिए बेहद उपयोगी है. इसके इस्तेमाल से वह करीब 1 एकड़ खेत की सिंचाई मिनटों में कर सकते हैं.
किसान समृद्धि योजना में ऐसे करें आवेदन प्रक्रिया
- अगर आप भी झारखंड सरकार की इस सुविधा का लाभ पाना चाहते है, तो इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं, तो आधार या ईमेल के माध्यम से साइन अप कर सकते हैं.
- व्यक्तिगत जानकारी, आय वर्ग और पात्रता विवरण सही से दर्ज करें.
- पहचान प्रमाण और बैंक खाता विवरण जैसे आवश्यक दस्तावेज़ अटैच कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
लेखक: रवीना सिंह