देश के किसानों की सहायता के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं. उन्हीं में से एक योजना है किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) जिसे केसीसी (KCC) भी कहा जाता है. केसीसी के जरिए किसानों को लोन बिना गारंटी के दिया जाता है. किसान KCC के तहत 3 साल में 5 लाख रुपए तक का कृषि लोन (Agriculture Loan) ले सकते हैं. इस कार्ड पर ब्याज (Interest Rates) दर 4 फीसद सालाना तय की गई है.
सरकार ने 7 करोड़ किसानों को इस लॉकडाउन की स्थिति में राहत देने के लिए KCC पर लिए गए कृषि लोन (Agri loan) के भुगतान की तारीख आगे बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है. अगर किसान समय अवधि पूरी होने से पहले लोन का भुगतान कर देते हैं तो उन्हें ब्याज पर 3 फीसद की छूट मिलेगी.
समय से पहले भुगतान करने पर इतने फीसद छूट
किसान क्रेडिट कार्ड पर सरकार द्वारा 2 फीसद की सब्सिडी दी जाती है. KCC पर किसान को 7 फीसद की दर (Interest Rate) से लोन दिया जाता है. अगर किसान अगर समय से पहले लोन का भुगतान कर देते हैं तो उन्हें ब्याज पर 3 फीसद तक की और छूट मिल जाती है. यानी कुल ब्याज (Total Interest) 4 फीसद रह जाता है.
कैसे करें आवेदन (How to Apply):
-
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
-
फिर वहां से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का फॉर्म डाउनलोड करें.
-
फॉर्म में अपनी जरूरी सूचना जैसे- जमीन, फसल की डिटेल आदि भर दें.
-
उसके बाद डिटेल भरकर इसे अपने बैंक की ब्रांच में जमा करवा दें.
ये खबर भी पढ़े: PM- Jan Dhan Scheme: प्राइवेट बैंक में भी खुलवा सकते हैं जन-धन खाता, तभी मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ