देश की भरोसेमंद बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) मानी जाती है. आप इसके तहत पॉलिसी में निवेश कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.
अगर आपका सुरक्षित निवेश का मन है, तो आज हम आपके एलआईसी की जीवन अक्षय वीआईआई पेंशन पॉलिसी (Jeevan Akshay VII Pension Policy) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करके काफी अच्छा लाभ मिलेगा.
जीवन अक्षय वीआईआई पेंशन पॉलिसी की खासियत (Features of Jeevan Akshay VII Pension Policy)
इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पॉलिसीधारक को निवेश करने के तुरंत बाद से ही पेंशन मिलना शुरू हो जाती है. इसके साथ ही फिक्सड पेंशन आजीवन मिलती है. पॉलिसीधारक को सिर्फ एक बार प्रीमियम जमा करना होगा. इस पॉलिसी में दिव्यांग भी निवेश कर सकते हैं.
कौन कर सकता है पॉलिसी में निवेश (Who can Invest in the Policy)
जीवन अक्षय वीआईआई पॉलिसी (Jeevan Akshay VII Pension Policy) में 30 से 85 साल का कोई भी भारतीय व्यक्ति निवेश कर सकता है. इसके तहत न्यूनतम पेंशन 12000 रुपए सालाना है, तो वहीं पेंशन पर इनकम टैक्स के 80 सी के तहत टैक्स लगता है. इस पॉलिसी में 1 लाख रुपए न्यूनतम निवेश किया जा सकता है, तो वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है.
कौन कर सकता है पॉलिसी में निवेश (Who can Invest in the Policy)
जीवन अक्षय वीआईआई पॉलिसी (Jeevan Akshay VII Pension Policy) में 30 से 85 साल का कोई भी भारतीय व्यक्ति निवेश कर सकता है. इसके तहत न्यूनतम पेंशन 12000 रुपए सालाना है, तो वहीं पेंशन पर इनकम टैक्स के 80 सी के तहत टैक्स लगता है.
इस पॉलिसी में 1 लाख रुपए न्यूनतम निवेश किया जा सकता है, तो वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है.