अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए यह खबर पढ़ना बेहद जरूरी है. इसके जरिए आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) अगली किस्त (PM Kisan 10th installment) में 4 हजार रुपए का लाभ उठा सकते हैं. मगर इसके लिए आपको 31 अक्टूबर या उससे पहले तक सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे.
हाल ही में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में चल रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकारी की तरफ से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. बता दें कि अब इस योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में राशनकार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.
यानि पीएम किसान योजना के तहत नए पंजीकरण पर राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य (Ration Card Mandatory) है. वहीं, राशन कार्ड की अनिवार्यता के साथ ही पंजीकरण के दौरान दस्तावेजों की सिर्फ सॉफ्टकॉपी (PDF) बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी है.
पीएम किसान योजना में 4000 रुपए का फायदा (Benefit of Rs 4000 in PM Kisan Yojana)
अगर आपने पीएम किसान योजना की लिस्ट (PM Kisan Yojana List) में अपना नाम दर्ज नहीं कराया है, तो आपके पास 31 अक्टूबर तक का समय है. अगर किसान 31 अक्टूबर से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं, तो उन्हें 4000 रुपए का फायदा होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि किसानों को लगातार योजना की 2 किस्तों का फायदा मिलेगा. अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है, तो आपको नवंबर में 2000 रुपए मिलेंगे. इसके बाद दिसंबर में भी 2000 रुपए की किस्त मिल जाएगी.
कब ट्रांसफर की जाएगी 10वीं किस्त (When will the 10th installment be transferred)
उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त (PM Kisan 10th installment) 15 दिसंबर 2021 तक बैंक खाते में भेजी जा सकती है. इस बार की किस्त में 2000 के बजाय 4,000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. हालांकि, इस पर मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया है. इसका फायदा उठाने के लिए पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत रजिस्ट्रेशन (PM KISAN Registration) करना होगा.
पीएम किसान योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज (Documents for registration of PM Kisan Yojana)
-
खेती की जमीन के कागज
-
आधार कार्ड
-
अपडेटेड बैंक अकाउंट
-
ऐड्रेस प्रूफ
-
खेत संबंधी जानकारी
-
पासपोर्ट साइज फोटो
ये खबर भी पढ़ें: PM Kisan पैसा वापसी की लिस्ट हुई जारी, कहीं आपका नाम भी तो नहीं है शामिल
पीएम किसान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (online registration process in kisan yojana)
-
सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
-
यहां न्यू – रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
-
अब एक नया पेज खुल जाएगा.
-
इस नए पेज पर अपना आधार नंबर लिखने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
-
इस फॉर्म में राज्य, जिला, ब्लॉक या गांव, अपना नाम, जेंडर, कैटिगरी, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड, पता, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि आदि की जानकारी देनी होगी.
-
इसके अलावा अपने खेत से संबंधित सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर, जमीन की सारी जानकारी देनी होगी.
-
ये सभी जानकारी भरने के बाद सेव करना होगा.
-
इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म को सबमिट करना होगा.