किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाओं को शुरू किया जाता है, जिससे किसान कम लागत में अच्छा मुनाफा पा सके. इसी क्रम में बिहार सरकार के बागवानी विभाग ने ‘राज्य योजना मद से उद्यान विकास योजना’ के अंतर्गत प्लास्टिक क्रेट्स, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग पर अनुदान देने की घोषणा की है. सरकार की यह योजना किसानों को बेहतर भंडारण और फसल सुरक्षा तकनीकों से जोड़ने में मदद करेगी.
यदि आप किसान हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो समय पर आवेदन करना न भूलें. ऐसे में आइए राज्य सरकार की इस स्कीम के बारे में यहां जानते हैं...
योजना में आवेदन करने की तिथि
‘राज्य योजना मद से उद्यान विकास योजना’ का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान 5 मार्च 2025 से 15 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योजना का लाभ पाने वाले किसानों का चयन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा. इससे किसानों को पारदर्शी तरीके से लाभ दिया जाएगा.
योजना का उद्देश्य और अनुदान
‘राज्य योजना मद से उद्यान विकास योजना’ का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक बागवानी तकनीकों से जोड़ना और उनकी उत्पादकता बढ़ाना है. इस योजना के तहत किसानों को निम्नलिखित सब्सिडी प्रदान की जाएगी:
- प्लास्टिक क्रेट्स – 400 रुपए प्रति हेक्टेयर की लागत पर 80% अनुदान यानी 320 रुपए प्रति हेक्टेयर.
- लेनो बैग – 20 रुपए प्रति हेक्टेयर की लागत पर 80% अनुदान यानी 16 रुपए प्रति लेनो बैग.
- फ्रूट ट्रैप बैग – 30 रुपए प्रति पीस की लागत पर 50% अनुदान यानी 15 रुपए प्रति फ्रूट ट्रैप बैग.
योजना में कौन कर सकता है आवेदन?
‘राज्य योजना मद से उद्यान विकास योजना’ के तहत इच्छुक किसान निम्नलिखित मात्रा में आवेदन कर सकते हैं:
- प्लास्टिक क्रेट्स – 10 से 50 पीस
- लेनो बैग – 100 से 1000 पीस
- फ्रूट ट्रैप बैग – 300 से 10,000 पीस
‘राज्य योजना मद से उद्यान विकास योजना’ में आवेदन प्रक्रिया
- इच्छुक किसान 5 मार्च से 15 मार्च 2025 तक विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.
- आवेदन पत्र भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- चयनित किसानों की सूची लॉटरी प्रक्रिया के बाद जारी की जाएगी.
बिहार कृषि ऐप से ऐसे करें आवेदन ? (How to Apply through Bihar Agriculture App?)
योजना का लाभ लेने के लिए बिहार कृषि ऐप को गूगल प्ले स्टोर लिंक से डाउनलोड करें अथवा गूगल प्ले स्टोर पर जाकर कृषि सर्च करके डाउनलोड करें. इसके बाद, अपने DBT लिंकड मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करें. फिर सक्सेसफुल लॉगिन के उपरांत ऑप्शन को चुने स्कीम चुनने के बाद राज्य योजना के तहत उद्यान विकास योजनान्तर्गत विशेष हस्तक्षेप (जैसे प्लास्टिक क्रेट्स, लेनो बैग और फूट टेप बैग) के लिए आवेदन लिंक पर जाएं और आवश्यक जानकारी भरकर आवेदन करें.
योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना
- यह योजना सभी राज्यों के किसानों के लिए उपलब्ध है.
- अधिक जानकारी के लिए अपने जिला के सहायक निदेशक, बागवानी विभाग से संपर्क करें.