धान खरीफ सीजन की प्रमुख फसल हैं. इस फसल की खेती करने के लिए किसानों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं. जिसमें एक सबसे बड़ी समस्या धान की बुवाई के दौरान मजदूरों की कमी की समस्या होती हैं. लेकिन अब ये समस्या दूर हो सकती हैं. दरअसल धान की बोवाई करने के दौरान मजदूरों की कमी की समस्या को हल करने के लिए कृषि विभाग ने एक ऐसी आधुनिक मशीन तैयार कर खेतों में उतारी है जो सिर्फ दो-तीन लोगों की सहायता से एक घंटे में एक एकड़ में धान रोप देती है. मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. नाजर सिंह के मुताबिक, मशीन की कार्यप्रणाली देखने के लिए गांव उधोपुर में त्रिलोचन सिंह के खेतों में लिया गया.
उन्होंने आगे बताया कि, 3 मजदूरों की सहायता से मशीन से एक घंटे में एक एकड़ में धान की बोवाई की जाती है. गौरतलब है कि मशीन से खेती करने के लिए मैट टाइप पनीरी की बोवाई की जाती है. इस मशीन के जरिए प्रति वर्ग मीटर 33 पौधे लगाएं जा सकते है.
उन्होंने आगे कहा कि युवा किसानों को इस मशीन खरीदकर अपने खेतों में चलाने के अलावा दूसरों के खेतों में बवाई कर स्वयं रोजगार को बढ़ावा देना चाहिए. पंजाब के जालंधर के रहने वाले किसान त्रिलोचन सिंह ने बताया कि 2-3 लीटर पेट्रोल के साथ एक मशीन से एक खेत में एक घंटे में एक एकड़ धान की बोवाई कर सकती है. इस मशीन से खेतों में स्प्रे भी की जा सकती है.
राज्य सरकार दे रही खरीद पर 40-50% तक सब्सिडी (State government is giving 40-50% subsidy on purchase)
डॉ. सुरिंदर सिंह और रमेश चंद्र ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से मशीन पर 40-50 फीसद सब्सिडी दी जा रही है. फिलहाल, जालंधर जिले में 20 मशीनों के साथ धान की बुवाई की जा रही है. इसके वजह से जिले में धान की रोपाई करने वाले मजदूरों की किल्लत कम हो गई हैं.