केन्द्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी किसानों की आय दोगुना करने और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. जहां केन्द्र सरकार देश के किसानों को हर साल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रूपये दे रही वहीं पश्चिम बंगाल की ममता बैनर्जी सरकार भी किसानों के लिए एक खास योजना चला रही है.
इस योजना का नाम कृषक बंधु योजना है. जिसके तहत अभी तक किसानों को हर साल 5 हजार रूपये साल के दिए जाते हैं. वहीं अब इस राशि को दोगुना करने के फैसले पर मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल ने मोहर लगा दी है.
ऐसे में अब ममता सरकार किसानों को हर साल 10 हजार रूपये की राशि देगी. जिसका लाभ राज्य के 68.38 लाख किसानों को मिलेगा. गौरतलब है कि यह स्कीम ममता सरकार ने साल 2018 में शुरू की थी. बता दें कि राज्य में तीसरी बार ममता सरकार के बनने के बाद उन्होंने किसानों से किया वादा पूरा करते हुए इस योजना की राशि को दोगुना कर दिया है.
2 किश्तों में मिलती है राशि
कृषक बंधु योजना के तहत किसानों को यह राशि दो किश्तों में प्राप्त होगी. इसके अलावा राज्य सरकार किसान परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो 2 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता देती है. कृषक बंधु योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए कृषक बंधु पोर्टल पर विजिट करना होगा. पात्र किसानों को यह राशि उनके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत दो किश्तों में भेज दी जाती है.
योजना के लिए कैसे अप्लाई करें ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए कृष बंधु योजना की वेबसाइट पर https://krishakbandhu.net/ लॉगिन करें.
वेबसाइट के होमपेज पर तीसरे नंबर ऑप्शन में जाकर इस योजना के रजिस्ट्रेशन करें.
यहां पंजीयन के लिए आपसे विभिन्न प्रकार की जानकारियां मांगी जाएगी. जिसके बाद आप यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर लाॅगिन कर सकते हैं.
यहां से कृषक बंधु योजना के लिए आसानी से पंजीयन कर सकते हैं. यदि आपको को किसी तरह की परेशानी आती है तो हेल्प लाइन नंबर 8336957370 पर कॉल कर सकते हैं. किसान भाई इस नंबर पर सुबह 10 से 6 बजे के बीच में ही कॉल करें.
यदि आप इस योजना के लिए पहले से पंजीकृत है तो यहां लाॅगिन करने के बाद अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.