बिहार में प्राकृतिक खेती को मिलेगी रफ्तार, 38 जिलों में लागू होगी नई योजना, बढ़ेगी किसानों की आय किसानों को बड़ी राहत! कृषि यंत्र बैंक और हायरिंग सेंटर पर मिल रही लाखों की सब्सिडी, 25 जुलाई तक आवेदन अनिवार्य अगले 7 दिनों तक यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में सक्रिय रहेगा मानसून, IMD ने जारी किया अलर्ट किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 26 February, 2020 12:00 AM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का एक और मौका मिला है. दरअसल अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड का फार्म 28 फरवरी तक भरकर बैंक में जमा कर सकते हैं. बता दें कि केसीसी के लिए 10 से 22 फरवरी तक लगभग 6481 किसानों ने फार्म भरें हैं, जिसमें से लगभग 4166 किसानों के फार्म को स्वीकृत किया गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए सभी किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड होना चाहिए. इसके लिए जिले में 10 से 22 फरवरी तक अभियान भी चलाया गया था. बता दें कि इस वक्त जिले में लगभग 1.97 लाख किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन फिर भी 22 फरवरी तक लगभग 6481 किसानों ने अपने फार्म बैंकों में जमा किए हैं. इनमें से लगभग 4166 किसानों के फार्मों को 14 दिन के अंदर स्वीकृत दे दी. इसके बाद जल्द ही किसानों को केसीसी जारी कर दिया जाएगा.

क्यों किसान नहीं पहुंच रहे बैंक

बताया जा रहा है कि इस वक्त आलू खोदाई और खेती में काम चल रहा है, इसलिए किसान बैंकों में नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसके तहत किसानों को कृषि विभाग के ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों, पंचायत सचिव, लेखपालों को जिलाधिकारी के माध्यम से जागरूक करने का निर्देशित दिया गया है. बता दें कि यह अधिकारी किसानों को जागरूक करेंगे, साथ ही इसकी सारी जानकारी डीपीआरओ, जिला कृषि अधिकारी और सभी एसडीएम को देंगे.

केसीसी बनवाने का आसान मौका

किसान ध्यान दें कि अब उनके पास केसीसी बनवाने का आसान मौका है, क्योंकि उनका सारा ब्योरा बैंकों के पास है. ऐसे में बस किसानों को उस बैंक में संपर्क करना है, जिन बैंकों में किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आता है.

ऐसे करना है आवेदन

किसानों को बैंक में जाना है और एक फार्म भरना है. इस फार्म के साथ खसरा, खतौनी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, और तीन फोटो देनी होगी. जरूरी बात है कि किसानों को किसी बैंक का नोड्यूज भी नहीं देना होगा, क्योंकि इसकी जानकारी बैंक खुद ही जुटाएंगे.

14 दिन में मिल जाएगा केसीसी

केसीसी को बैंक खसरा, खतौनी, आधार का सत्यापन कराकर 14 दिन के अंदर बनाकर देंगे. अगर किसानों को आवेदन करने के 14 दिनों में कोई बैंक केसीसी नहीं देता है, तो वह जिलाधिकारी, तहसील में एसडीएम, उपायुक्त कृषि और जिला कृषि अधिकारी से शिकायत कर सकता हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने 3 लाख रुपये तक के केसीसी पर कई शुल्क माफ कर दिए हैं. ऐसे में किसानों को अभिलेखीय शुल्क, प्रक्रिया शुल्क और निरीक्षण शुल्क नहीं देना है. इस तरह किसानों के कम से कम 600 रुपये की बचत हो रही है. ध्यान दें कि अगर कोई भी बैंक किसान से कोई शुल्क मांगता है, तो किसान तुरंत इस बात शिकायत कर सकता है.

ये खबर भी पढ़ें: 1 से 3 मार्च को पूसा में कृषि मेला, किसान मुफ्त में सीख सकते हैं नई तकनीक

English Summary: farmers were given another chance to get kisan credit card
Published on: 26 February 2020, 01:48 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now