किसानों के लिए खुशखबरी! इस डेट तक करा सकते हैं फसल बीमा, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस Farmers Scheme: अब इन किसान को मिलेंगे हर महीने 3000 रुपए, जानें ‘किसान मानधन योजना’ की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और पात्रता देश की पहली क्लोन गिर गाय से जन्मी बछड़ी, डेयरी क्षेत्र को मिला नया जीवन किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 18 July, 2025 12:00 AM IST

Farmers Pension Scheme: बढ़ती उम्र के साथ जब आमदनी के स्रोत कम हो जाते हैं, तब सबसे बड़ी जरूरत एक स्थायी सहारे की होती है. ऐसे में देश के छोटे और सीमांत किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM-KMY) की शुरुआत की है. यह योजना किसानों को बुजुर्ग होने पर आर्थिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है.

भारत सरकार की यह योजना उन किसानों के लिए एक राहत है, जो बढ़ती उम्र में आय के स्थायी साधनों के अभाव में जीवन जीने को मजबूर होते हैं. कृषि मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही यह किसान पेंशन योजना/ Pension For Farmers अब लाखों किसानों के लिए वरदान बनती जा रही है. ऐसे में आइए इस बेहतरीन स्कीम से जुड़ी शर्तें और आवेदन प्रक्रिया क्या है. इसके बारे में जानते हैं..

कौन कर सकता है आवेदन?

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना/ Prime Minister Kisan Maandhan Yojana में वे किसान आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है. योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे किसानों को लाभ देना है जो सीमांत या छोटे किसान की श्रेणी में आते हैं और जिनकी भूमि की जोत 2 हेक्टेयर से कम है.

क्या मिलेगा लाभ?

इस योजना के तहत जब किसान 60 वर्ष की उम्र पूरी कर लेता है, तो उसे हर महीने 3000 रुपए की पेंशन मिलती है. यह पेंशन राशि वृद्धावस्था में उनके जीवनयापन में सहारा बनती है. इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाना चाहती है.

कितना देने होगी सहायता राशि ?

किसानों को योजना में शामिल होने के लिए हर महीने 55 रुपए से 200 रुपए तक की सहायता राशि देनी होगा. यह राशि उनकी उम्र के अनुसार तय होती है. इस अंशदान की अवधि न्यूनतम 20 वर्ष से अधिकतम 42 वर्ष तक होती है. खास बात यह है कि जितनी सहायता राशि किसान के द्वारा दी जाएगी, उतना ही योगदान सरकार की ओर से भी किया जाएगा.

 

पंजीकरण प्रक्रिया क्या है?

किसान इस योजना में अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधार कार्ड और बैंक खाता आवश्यक रूप से साथ ले जाना होगा. CSC केंद्र पर पंजीकरण के बाद किसान योजना के सदस्य बन जाते हैं और उन्हें पेंशन कार्ड भी मिल जाता है.

संपर्क और सहायता

इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए किसान 1800-180-1551 पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक कॉल कर सकते हैं.

English Summary: Farmers Pension Scheme will get 3000 monthly kisan maandhan yojana registration eligibility
Published on: 18 July 2025, 02:25 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now