सरकार किसानों के हित के लिए अनेकों कदम उठा रही है. जिसके लिए समय-समय पर कई ऐसी लाभकारी योजनाएं लेकर आती है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल पाए. देश जहां आधुनिकरण की तरफ जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कृषि वर्ग पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है. इस बार बिहार सरकार ने रबी सीजन के लिए किसानों को बीज की खरीदी पर 90 फीसदी सब्सिडी देने का ऐलान किया है. जिसके लिए बीज अनुदान योजना के तहत किसानों से आवेदन मांगे गए हैं.
बिहार सरकार द्वारा आने वाले रबी सीजन को देखते हुए तिलहन के बीज की खरीदी पर 90 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है. बता दें कि बीज अनुदान योजना के तहत किसानों को गेहूं, चना, मसूर, मटर, राई, सरसों, जौ के बीजों पर सब्सिडी दी जा रही है. बीजों का वितरण बिहार सरकार के राज्य बीज निगम के माध्यम से किया जाएगा.
बीजों की होगी होम डिलीवरी
किसानों के सहजता का ध्यान रखते हुए बिहार सरकार ने तिहलन के बीजों की होम डिलीवरी करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए किसानों को केवल बीजों की ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग करनी होगी.
हालांकि गेहूं के बीज पर 2 रुपए तथा अन्य बीज पर 5 रुपए प्रति किलोग्राम अतिरिक्त भुगतान करना होगा.
सब्सिडी पाने के लिए कैसे करें आवेदन?
बिहार के किसानों को रबी सीजन के फसलों के बीजों पर सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए किसानों को बिहार की राज्य बीज निगम की बेवसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने में अस्मर्थ किसान सीएससी सेंटर से भी आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी दस्तावेज
बीजों पर सब्सिडी पाने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड होना चाहिए.
किसान की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
किसान के बैंक खाते का विवरण तथा बैंक पास बुक के पहले पेज की कॉपी.
तथा आवेदन करने वाले किसान का मोबाइल नंबर.
यह भी पढ़ें : Subsidy Scheme: इस फसल की खेती पर सरकार दे रही है 75% सब्सिडी, अभी भरें फॉर्म
झारखंड में किसानों को फ्री दिया जा रहा है बीज
झारखंड में इस बार बारिश बहुत कम हुई है, जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों को फ्री में चना और सरसों के बीज देना का निर्णय लिया है. यानी देखा जाए, तो बीज की खरीद पर पूरे 100 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है. इसके अलावा गेहूं और मसूर के बीज की खरीदी पर 90 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाएगी.