Dragon Fruit Subsidy:भारत के 70 प्रतिशत से अधिक लोग खेती किसानी से जुड़े हुए है. ऐसे में किसानों की मदद के लिए केन्द्र और राज्यों की सरकार कई प्रकार की योजनाए चलाती है और किसानों को सब्सिडी भी दी जाती है. यदि आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करते है, तो एक खास तकनीक का उपयोग कर अपने खेतों में इस फसल की पैदावार कई गुना तक बढ़ा सकते हैं. बता दे, सरकार ड्रैगन फ्रूट की खेती में सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर तकनीक का उपयोग करने वाले किसानों को 80 फीसदी तक का अनुदान दे रही है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में ड्रैगन फ्रूट की खेती और इसकी सिंचाई के लिए मिलने वाले अनुदान की डिटेल्स जानें.
इस तकनीक से बढ़ेगी ड्रैगन फ्रूट की पैदावार
ड्रैगन फ्रूट की खेती तेजी से भारत में लोकप्रिय होती जा रही है. वैसे तो यह फल थाईलैंड, इजरायल, वियतनाम और श्रीलंका जैसे देशों में काफी पॉपुलर है, लेकिन अब इसे भारत के लोगों के बीच भी काफी पसंद किया जा रहा है. अगर आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं या फिर करने का प्लान रहे हैं, तो आप ड्रैगन फ्रूट की खेती में सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर टेक्नोलॉजी का उपयोग जरूर करें. ड्रैगन फ्रूट की खेती में इस तकनीक का इस्तेमाल करने से आपके खेतों में फसल की पैदावार बढ़ेगा. स्प्रिंकलर तकनीक का उपयोग करने के लिए सरकार की तरफ से 80 फीसदी तक का अनुदान दिया जाएगा.
हेल्थ के लिए है बेहद फायदेमंद
फल हमारी सेहत के लिए काफी लाभदायक होते हैं, ठीक इसी प्रकार ड्रैगन फ्रूट का सेवन करके आपको कई तरह के हेल्थ से जुड़े फायदा मिलते हैं. बता दें, ड्रैगन फ्रूट में काफी मात्रा में Vitamin C पाया जाता है, और इसका सेवन करने से इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है. इसके अलावा, ड्रैगन फ्रूट का सेवन करने से डायबिटीज को कंट्रोल में रखा जा सकता है और इससे कॉलेस्ट्रोल में भी आपको फायदा मिल सकता है. ड्रैगन फ्रूट एक ऐसा फल है, जिसमें फैट और प्रोटीन की मात्रा बहुत कम पाई जाती है.
ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए सब्सिडी
आपको बता दें, बिहार सरकार उद्यान निदेशालय ने किसानों के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसानों को सरकार की तरफ से प्रति इकाई लागत (1.25 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर) का 40% अनुदान दिया जाएगा. इस हिसाब से ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी के तौर 40 फीसदी यानी 50 हजार रुपये मिलेंगे.
यहां कर सकते हैं आवेदन
यदि आप बिहार राज्य में रहते हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो बिहार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय की ऑफिसियल वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.