फसल के बचे अवशेषों को लेकर कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं STIHL कंपनी ने हरियाणा में कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के साथ की साझेदारी कृषि लागत में कितनी बढ़ोतरी हुई है? सरल शब्दों में जानिए खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 29 October, 2023 12:00 AM IST
बिहार में ड्रोन से होगा कीटनाशकों का छिड़काव

Drone Pesticide Spraying Scheme: बिहार पायलट प्रोजेक्ट के तहत बिहार सरकार ने 38 हजार एकड़ रबी की खेती में ड्रोन से कीटनाशकों का छिड़काव करने का लक्ष्य रखा है. कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. पहले चरण में हर जिले में एक हजार एकड़ में ड्रोन से कीटनाशकों का छिड़काव करने की योजना है. राज्य सरकार किसानों को प्रति एकड़ 250 रुपये का अनुदान देगी. एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक ड्रोन के माध्यम से कीटनाशकों का छिड़काव करने पर राज्य सरकार से सब्सिडी का लाभ उठा सकता है. किसान तिलहन, दलहन, आलू, मक्का और गेहूं पर कीटनाशकों का छिड़काव करा सकते हैं.

कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि हर साल 35 फीसदी फसल कीड़ों, खरपतवार और बैक्टीरिया के कारण बर्बाद हो जाती है. किसान वर्तमान में पारंपरिक तरीके से कीटनाशकों का छिड़काव करते हैं. खुद पर कीटनाशक छिड़कने से आपको इसके दुष्परिणामों का पता भी नहीं चलता.

पानी, दवा और श्रम की होगी बचत

इससे पानी, श्रम और पूंजी की बर्बादी भी होती है. ड्रोन से कीटनाशकों का छिड़काव करने से किसानों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा. मात्र आठ से दस लीटर पानी में एक एकड़ में कीटनाशक छिड़काव का काम पूरा हो जायेगा. इस काम में किसानों को कोई भी श्रम नहीं करना होगा साथ ही बहुत ही कम समय में छिड़काव का काम पूरा हो जायेगा.

एजेंसी का चयन जल्द

कृषि विभाग ने ड्रोन संचालन के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की भी जल्द घोषणा होने वाली है. राज्य सरकार ने अधिकतम 10 एकड़ तक ड्रोन से छिड़काव के लिए अनुदान राशि तय की है. किसान कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी जिलों में एक-एक हजार एकड़ क्षेत्र में छिड़काव किया जायेगा. ड्रोन से छिड़काव की सूचना संबंधित क्षेत्र के किसानों को 24 घंटे पहले देनी होगी. पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा किसानों को जानकारी दी जायेगी.

कृषि विभाग द्वारा बताये गए कीटनाशकों का होगा प्रयोग

ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव के कार्य का सत्यापन कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा किया जायेगा. किसान को कृषि विभाग एवं कृषि वैज्ञानिक द्वारा अनुशंसित कीटनाशकों का ही प्रयोग करना होगा. कृषि समन्वयक, पौधा संरक्षण कर्मी, प्रखंड तकनीकी व सहायक प्रबंधक सत्यापन करेंगे. किसानों की मांग के अनुरूप कृषि विभाग के कर्मियों की उपस्थिति में कीटनाशक का घोल तैयार कर छिड़काव किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: कार्बन क्रेडिट फार्मिंग क्या है? Carbon Credit फार्मिंग से किसान को क्या फायदा मिलता है, यहां जानें सबकुछ

कीटनाशकों का छिड़काव केवल DCGA द्वारा पंजीकृत ड्रोन द्वारा ही किया जाएगा. डिजिटल स्काई प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन के बिना ड्रोन का संचालन नहीं किया जाएगा. खास बात यह है कि एक एकड़ खेत में कीटनाशक छिड़काव का काम महज आठ से दस मिनट में पूरा हो जायेगा.

English Summary: Bihar government will spray pesticides through drones farmers will get a subsidy of Rs 250 per acre
Published on: 29 October 2023, 03:41 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now