सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 11 September, 2021 12:00 AM IST
Goat Farming

बिहार सरकार ने बकरी पालकों कें लिए ‘बिहार बकरी पालन 2021’ की  योजना शुरू की है. इस योजना के तहत बकरी पालकों को आर्थिक सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसके वे अपना बकरी पालन का कारोबार शुरू कर सकें, लेकिन यह लोन प्राप्त करने के लिए उन्हें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए कुछ नियमों का अनुपालन करना होगा. आइए, जरा उन पात्रताओं के बारे में तफसील से जानते हैं, जिस पर खरे उतरकर ही आप प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की  इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

योजना का लाभ उठाने के लिए नियम

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी बकरी पालक के पास 20  बकरी और 1 बकरे का होना अनिवार्य है या नहीं तो इसके अलावा किसी भी बकरी पालक के पास 40 बकरी और 1 बकरा होने पर ही वह राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

बता दें कि पिछले 5वर्षों से बकरी पालन करने वाले लोग ही राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के पशुपालकों को 60 फीसद आर्थिक अनुदान देने का प्रावधान है और सामान्य जाति के पशुपालकों को 50 फीसद आर्थिक अनुदान देने का प्रावधान किया गया है. 

जानें, कितनी मिलेगी राशि

बिहार सरकार की इस योजना के तहत 20 बकरी और 1  बकरा रखने वाले पशुपालकों को 2  लाख 5 हजार रूपए देने का प्रावधान किया गया है. वहीं, 40 बकरी और 1 बकरी के साथ अपना बकरी पालन शुरू करने वाले पशुपालकों को 4 लाख 9 हजार रूपए देने का प्रावधान किया गया है. 

क्यों उठाया बिहार सरकार ने यह कदम

सर्वविदित है कि हमारे देश में काफी मात्रा में पशुधन है, लेकिन अफसोस आज की तारीख में इसका जिस तरह उपयोग किया जाना चाहिए, उसका उतना उपोयग नहीं हो पा रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से समय-समय पर कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं.

इसी क्रम में बिहार सरकार की तरफ से बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए ‘बिहार बकरी पालन योजना’ शुरू की गई है, ताकि बिहार के अधिकांश लोग बकरी पालन  में सक्रिय होकर अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकें.

 कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह योजना बिहार सरकार की तरफ से बकरी पालन को बढ़ावा देने हेतु शुरू की गई है. आइए, अब आपको बताते हैं कि आखिर इस योजना का लाभ उठाने हेतु किन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा.

  1. योजना का लाभ उठाना वाला व्यक्ति बिहार का होना अनिवार्य है.

  2. अगर किसी व्यक्ति का लाभ उठाने के लिए चयन कर लिया जाता है, तो उस व्यक्ति का नाम सहायक निदेशक पशुपालक सूचना एवं प्रसार के जरिए विज्ञापन के रूप में प्रकाशित कराया जाएगा.

  3. आवेदन आपको ऑनलाइन करना होगा जो कि आप किसी भी आधिकारिक वेबसाइट के लिए कर सकते हैं.

  4. कोई सरकारी कर्मचारी अगर बकरी पालन करता है, तो वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है.

  5. इस योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नहीं है , बल्कि एक प्रक्रिया के तहत किया जाएगा.

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

अगर आप बिहार सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी, जो निम्म प्रकार से है.

  1. आवेदन करने वाले फोटोग्राफ

  2. आधार कार्ड

  3. जाति प्रमाणपत्र

  4. आवेदन के समय आवेदक की वांछित राशि की छाय़ा राशि

  5. प्रशिक्षण संबंधी साक्ष्य

  6. बकरी पालन के लिए भूमि की जानकारी देना अनिवार्य है।

  7. बैंक खाता पासबुक

  8. मोबाइल नंबर

  9. आवास प्रमाण पत्र

 चयन प्रक्रिया

एक बार आपके द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी होने पर आपके आवेदन को विभिन्न चरणों से गुजरना होग. सबसे पहले इसकी जिला स्तर पर जांच होग. आवेदक के दस्तावेजों और आवेदन फॉर्म की शुरूआती जांच सहायक कुकुट अधिकारी/प्रभारी कुकुट पदाधिकारी व जिला पशुपालन के स्तर के अधिकारी द्वारा इसकी जांच की जाएगी. 

ऐसे करना होगा आवेदन 

  1. आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लेटेस्ट न्यूज के बाद आपको बकरी पालन का विकल्प दिखाई देगा, उसमें आपको क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको न्यू पेज दिखेगा.

  1. न्यू पेज पर क्लिक करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.

  2. इसके बाद वोटर आइडी कार्ड या आधार कार्ड में से किसी एक चयन आप कर सकते हैं.

  3. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके मोबाइल फोन पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा. उसके बाद आपको लॉगइन करना होगा. यह करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें मांगी गई पूरी जानकारी आपको भरनी होगी. फॉर्म भरने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. इस तरह से आप आवेदन कर सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

पशुपालन अधिकारी का क्या कहना है

बिहार पशुपालन विभाग के अधिकारी के मुताबिक, बिहार सरकार ने यह योजना प्रदेश में बिगड़ रही पशुपालकों की दुरूस्त करने के उद्देश्य से शुरू की है, ताकि उनकी स्थिति में सुधार लाया जा सकें. आमतौर पर यह देखा जात है कि पशुपालकों को अर्थ के अभाव में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामाना करना पड़ता है.

लिहाजा उन्हें इन समस्याओं से निजात दिलाने हेतु सरकार ने इस योजना की शुरूआत की है. बिहार पशुपालक के मुताबिक ,पशुपालकों को बहुत फायदा पहुंचाएगी. खैर, अब आपका बिहार सरकार की इस योजना के संदर्भ में क्या कुछ कहना है. हमें नीचे कमेंट कर जरूर बताएं.

English Summary: Bihar government started bikar palak scheme for goat farmers
Published on: 11 September 2021, 12:29 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now