Sabji Vikas Yojana: बिहार सरकार ने सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को सशक्त बनाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए एक नई योजना की शुरूआत की है. दरअसल, बिहार कृषि विभाग की तरफ से सब्जियों की उन्नत खेती/Sabjiyon ki kheti करने पर किसानों को सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है. सब्जी विकास योजना के तहत राज्य के किसानों को इस सुविधा का लाभ प्राप्त होगा. लेकिन ध्यान रहे कि इस योजना में किसानों को सब्जियों की कुछ चुनिंदा किस्मों पर ही सहायतानुदान दिया जाएगा.
बता दें कि बिहार सरकार के द्वारा 'सब्जी विकास योजना'/Sabji Vikas Yojana के तहत राज्य के छोटे किसानों को सब्जी की खेती करने पर 75% तक सहायतानुदान प्राप्त होगा. आइए सरकार की इस स्कीम के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.
सब्जियों की इन किस्मों पर मिलेगी सब्सिडी
प्रदेश के छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को 'सब्जी विकास योजना'के तहत हाइब्रिड सब्जी बिचड़े ब्रोकली (रबी), कैप्सीकम (रबी), टमाटर (रबी), फुलगोभी (रबी), बंधागोभी (रबी), बैंगन(गरमा), तरबूज (गरमा) और खरबूज (गरमा)उन्नत खेती करने पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही सब्जी बीज वितरण (हाइब्रिड) कद्दू (गरमा), नेनुआ (गरमा), करेला (गरमा), भिन्डी (गरमा) और मिर्च (गरमा)) और प्याज बीज वितरण (रबी)पर भी किसानों को सब्सिडी दी जाएगी.
योजना के लिए जरूरी कागजात
- भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र/2
- अपडेटेड राजस्व रसीद/ऑनलाइन अपडेटेड रसीद/वंशावली/एकरारनामा (विहित प्रपत्र)
- विधि मान्य भू-स्वामित्व का प्रमाण-पत्र
- आवेदक का नाम भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद में स्पष्ट
- भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद के साथ वंशावली लगाना अनिवार्य
सब्जी विकास योजना के लिए ऐसे करें आवेदन?
- अगर आप बिहार राज्य के किसान हैं और अपने खेत में सब्जियों की खेती/Cultivation of Vegetables करते हैं, तो आप इस सुविधा का लाभ सरलता से उठा सकते हैं. इसके लिए आपको बिहार, कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- जहां आपको सब्जी विकास योजना की लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा. फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से दर्ज कर फॉर्म को सबमिट कर देना है.
- ध्यान रहे कि इस फॉर्म में आपको अपना डीटीबी नंबर दर्ज करना अनिवार्य है.
नोट: अगर आप सब्जियों की खेती करते हैं और इससे सालाना 10 लाख से अधिक की कमाई कर रहे हैं, तो कृषि जागरण आपके लिए MFOI (Millionaire Farmer of India Awards) 2024 अवार्ड लेकर आया है. यह अवार्ड उन किसानों को पहचानने और सम्मानित करने के लिए है जो अपनी मेहनत और नवीन तकनीकों का उपयोग करके कृषि में उच्चतम स्तर की सफलता प्राप्त कर रहे हैं. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर विजिट करें.