Subsidy on Cultivation of Spices: भारतीय मसालों के दिवाने पूरी दुनिया में है. हमारे के मसालों की मांग हमेशा देश-विदेश के बाजारों में बनी रहती है. ऐसे में किसानों की आय बढ़ाने के लिए मसालों की खेती सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. मसालों की खेती/Cultivation of spices के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी किसानों की मदद के लिए हमेशा उनके साथ रहती है. इसी क्रम में बिहार सरकार ने राज्य में मसाले का उत्पादन बढ़ाने के लिए बीज मसाले योजना/Beej Masale Yojana के तहत किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचा रही है.
बिहार सरकार बीज मसाले योजना/ Seed Spices Scheme से धनिया और मेथी की खेती को बढ़ावा दे रही है. क्योंकि इस योजना के तहत धनिया और मेथी की खेती करने वाले किसानों को राज्य सरकार बंपर सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है. आइए सरकार की इस पहल के बारे में जानते हैं...
धनिया और मेथी की खेती करने पर 15000 रुपये तक सहायतानुदान
प्रदेश के छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसानों को बिहार सरकार धनिया और मेथी की खेती करने पर बीज मसाले की योजना के तहत प्रति हेक्टेयर 15000 रुपये तक सहायतानुदान दे रही है. ताकि राज्य में धनिया और मेथी की खेती बढ़ाने पर किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके.
ऐसे उठाएं योजना का लाभ?
- अगर आप भी बिहार सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले राज्य सरकार की वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- जहां आपको होम पेज परियोजना का विकल्प चुना है.
- इसके बाद आप बीज मसाले योजना पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फॉर्म को सही से भरकर जमा करना है और फिर आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार से दर्ज कर सबमिट कर देना है.
ये भी पढ़ें: एग्री मशीन की खरीद पर यह राज्य सरकार दे रही 80% सब्सिडी, जानें किन बातों का रखें ध्यान और कैसे करें आवेदन
नोट: बीज मसाले योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप कृषि विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.