Krishi Input Anudan Yojana: बिहार सरकार राज्य के किसानों की आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने के लिए समय-समय पर कई तरह की बेहतरीन स्कीम को शुरू करती रहती है. राज्य सरकार ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार भी किसानों की अपने स्तर पर हर समय मदद के लिए तैयार रहती है. इसी क्रम में बिहार सरकार ने किसानों के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना शुरू की है, जिसके तहत किसानों को फसल नुकसान/ Crop Damage होने पर सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. ताकि वह अपने आपको सशक्त बना सके.
बिहार सरकार की इस स्कीम में आवेदन करने के लिए 06 अक्टूबर, 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में आइए कृषि इनपुट अनुदान योजना/Krishi Input Anudan Yojana से जुड़ी अन्य जरूरी बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं...
इन किसानों को मिलेगा लाभ
बाढ़ से प्रभावित पंचायतों के ऐसे किसान परिवार, जिनकी फसल का नुकसान हुआ है. वे इसकी भरपाई के लिए सरकार की कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ/ Krishi Input Anudan Yojana Benefits लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि अगर यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा. कृषि इनपुट अनुदान सभी पंजीकृत रैयत एवं गैर रैयत किसान को देय है.
निम्नलिखित दर से कृषि इनपुट अनुदान देय होगा
- वर्षा आश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 8,500 रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा.
- सिंचित क्षेत्र के लिए 17,000 रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान मिलेगा.
- शाश्वत/बहुवर्षीय फसल के लिए 22,500 रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा.
कृषि इनपुट अनुदान के लिए ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या https: //dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर विजिट करना होगा. जहां आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा. इसके बाद आप प्रखंडों और पंचायतों की सूची DBT पोर्टल पर देख किसान अपनी फसल का क्षेत्र चयन कर सकते हैं.