PM Kisan Update: 4 राज्यों के किसानों को मिली 21वीं किस्त, जानें बाकी किसानों को कब तक मिलेगा लाभ? Weather Update: यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने यहां का पूरा मौसम अपडेट Sankalp Retail: देशभर में कृषि-इनपुट खुदरा व्यापार को बदलना और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 26 March, 2020 12:00 AM IST

सूक्ष्म सिंचाई सभी प्रकार से होने वाली सिंचाई की सबसे उन्नत प्रणाली है. इस सिंचाई के द्वारा पौधे के मूल क्षेत्र (जड़) में प्लास्टिक पाईप द्वारा कम समय के अन्तराल पर पानी पहुंचाया जाता है. इस विधि से पारंपरिक सिंचाई की तुलना में 60 प्रतिशत से कम पानी की खपत होती है. इस प्रणाली के अन्तर्गत ड्रिप सिंचाई विधि, स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति एवं रेनगन सिंचाई विधि का उपयोग होता है.


साल 2015-16 में भारत सरकार द्वारा इस सिंचाई प्रणाली को तेजी से बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की गई. बता दें, बिहार राज्य में इस सिंचाई विधि को केवल 0.5 फीसदी क्षेत्र में अपनाया जा रहा है. कृषि रोड मैप 2017-22 में इस सिंचाई विधि को कम से कम कुल खेती क्षेत्र का लगभग 2 फीसदी क्षेत्रों में पहुंचाने का लक्ष्य है, सरकार और कृषि विभाग का मानना है कि ऐसा करने से राज्य में सब्जी एवं फल के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी. इस योजना के माध्यम से किसानों को राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त टॉप-अप प्रदान करते हुए सभी श्रेणी के कृषकों को ड्रिप सिंचाई के अन्तर्गत 90 फीसदी एवं स्प्रिंकलर के अन्तर्गत 75 फीसदी सहायता सब्सिडी देने का प्रावधान है.

कृषि सिंचाई योजना का लाभ लेने की पात्रता एवं शर्त

  • किसान के पास स्वयं की भूमि अथवा 7 वर्षों की लीज की भूमि होनी आवश्यक है.

  • स्वयं की भूमि की स्थिति में L.P.C होना आवश्यक है.

  • अगर लीज का भूमि है तो 7 वर्षों का निबंधित लीज /1000.00 रुपये के स्टैम्प पेपर पर लीजदाता एवं लीज लेने वाले का प्रथम श्रेणी के दण्डाधिकारी के सामने लिया गया शपथ पत्र होना जरूरी है.

  • ड्रिप सिंचाई के लिए कम से कम 0.5 एकड़ रकबा तथा अधिक से अधिक 12.5 एकड़ रकबा तथा स्प्रिंकलर सिंचाई हेतु कम से कम 1 एकड़ अधिकतम 5 एकड़ तक लाभ लिया जा सकता है.

  • इस योजना का लाभ जो किसान पहले ले चुके हैं उन्हें दुबारा लाभ 7 साल बाद मिलेगा.

  • किसान का राज्य के DBT पोर्टल से रजिस्टर्ड होना आवश्यक है.

  • छोटे किसान योजना का लाभ समूह में उठा सकते हैं.

  • योजना का लाभ व्यक्तिगत रूप से लेने के लिए जल स्रोत खुद का होना आवश्यक है.

  • अगर किसान स्वयं सब्सिडी का लाभ अपने बैंक खाते में लेना चाहता है तो उसका बैंक खाता आधार से लिंक होना आवश्यक है.

  • आवेदन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन स्वीकृत किया जाएगा.


इस योजना का लाभ उठाने और आवेदन करने के लिए इस लिंक पर विजिट करें https://dbtagriculture.bihar.gov.in/PMKISAN/JJHScheme.aspx

यदि आप राज्य के पोर्टल पर पहले से नहीं हैं तो पहले DBT पोर्टल पर आवेदन करके उक्त लिंक से आवेदन करें https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

English Summary: Apply to get 90 percent subsidy on irrigation equipment
Published on: 26 March 2020, 01:00 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now