राजस्थान में आज भी ऐसे कुछ क्षेत्र मौजूद है, जहां हर साल बारिश की कमी किसानों की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. ऐसे में राज्य सरकार ने हर ही में एक नई पहल की शुरुआत की है, ताकि किसान सूखे की स्थिति में भी खेती-किसानी करके अपनी आय को बढ़ा सके. जी हां राजस्थान सरकार ने किसान की मदद के लिए 'किसान फार्म तालाब योजना'/'Farmer Farm Pond Scheme' को शुरू किया है. इस योजना के तहत किसानों को खेतों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए तालाब बनाने पर लाखों रुपए की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी.
राज्य सरकार की इस पहल से राजस्थान में न केवल सिंचाई की समस्या का समाधान हो रहा है, बल्कि भूजल स्तर भी सुधर रहा है. ऐसे में आइए इस सरकारी स्कीम से जुड़ी हर जानकारी के बारे में जानते हैं...
1.35 लाख रुपए तक मिलेगी सब्सिडी
राज्य सरकार ने इस योजना को किसानों के बीच पानी संकट से निपटने के लिए शुरू किया है. इस योजना के अंतर्गत योग्य किसानों को खेत में तालाब बनाने पर अधिकतम 1.35 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी. यह योजना वर्ष 2025-26 तक जारी रहेगी.
सब्सिडी की पात्रता और शर्तें
- किसान के पास न्यूनतम 0.3 हेक्टेयर भूमि का स्वामित्व होना चाहिए.
- सह खातेदार होने पर भी 0.3 हेक्टेयर भूमि जरूरी है.
- तालाब की दूरी कम से कम 50 फीट होनी चाहिए यदि एक ही खसरे में दो तालाब हों.
- तालाब पर फव्वारा या ड्रिप सिस्टम लगाने के बाद ही सब्सिडी जारी की जाएगी.
कितनी सब्सिडी मिलती है?
- एससी/एसटी, लघु एवं सीमांत किसान
- कच्चा तालाब: 73,500 रुपए
- प्लास्टिक लाइन वाला तालाब: 1.35 लाख रुपए
- अन्य किसान
- कच्चा तालाब: 63,000 रुपए
- प्लास्टिक लाइन वाला तालाब: 1.20 लाख रुपए
तालाब का न्यूनतम आकार: 400 क्यूबिक मीटर
लागत बंटवारा: 70% सरकार, 30% किसान
इस योजना से फायदे
- फसल सिंचाई में मदद, सूखे के असर को कम करना
- भूजल स्तर में सुधार
- टिकाऊ खेती और जल संरक्षण को बढ़ावा
जरूरी दस्तावेज
- जमाबंदी नकल
- भूमि का नक्शा
- जनाधार कार्ड
- लघु/सीमांत किसान प्रमाण पत्र
सरकार की यह पहल सूखा प्रभावित क्षेत्रों में खेती को नया जीवन देने वाली साबित हो रही है. समय रहते किसान योजना में आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं.
ऐसे करें योजना के लिए आवेदन?
अगर आप राजस्थान के किसान है और राज्य सरकार की इस बेहतरीन सुविधा का लाभ पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसान ई-मित्र केंद्र या राज किसान साथी पोर्टल/Raj Kisan Sathi Portal के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तक है. इस दौरान सभी योग्य किसान इसका लाभ उठा सकते हैं.