नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान! आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 2 November, 2021 12:05 PM IST
Wheat&Mustard Cultivation

इस साल अक्टूबर में 2 बार बेमौसम बारिश हुई, जिससे किसानों द्वारा बोई गई गेहूं (Wheat) और सरसों (Mustard) की फसलों की बुवाई काफी प्रभावित हुई है. कई किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें फसलों की 2-2 बार बुवाई करनी पड़ी है.

इस रबी सीजन देखा जा रहा है कि किसान गेहूं के अलावा, सरसों की बुवाई पर भी काफी जोर दे रहे हैं,  क्योंकि इसका दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से 60 से 70 प्रतिशत अधिक है. ऐसे में अगर किसान भाई वैज्ञानिक सलाह से सरसों की खेती करते हैं, तो फसल की पैदावार अच्छी प्राप्त होगी.

दरअसल, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agricultural Research Institute/IARI)  के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के लिए वैज्ञानिक तरीके से सरसों और गेहूं की खेती करने की सलाह दी गई है. खासतौर पर वैज्ञानिकों ने खेत में नमी को लेकर सावधानी बरतने को कहा है.

उनका कहना है कि किसान भाई मौसम को ध्यान में रखते हुए गेंहू की बुवाई (Wheat Sowing) के लिए खाली खेतों को तैयार करें. इसके साथ ही उन्नत बीज व खाद की व्यवस्था करें. इसके अलावा गेहूं की उन्नत किस्मों की जानकारी भी दी है. 

वैज्ञानिकों का मानना है कि किसानों को गेहूं की खेती में सिंचित परिस्थिति के लिए एचडी 3226, एचडी 18, एचडी 3086 एवं एचडी 2967 की बुवाई करनी चाहिए.

खेत को दीमक के प्रकोप से बचाने का तरीका (How to protect the field from termite infestation)

कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि खेती में बीज की मात्रा 100 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से लगेगी. वहीं, जिन खेतों में दीमक का प्रकोप है, वहां इसकी रोकथाम के लिए क्लोरपायरीफॉस (20 ईसी) @ 5 लीटर प्रति हैक्टेयर की दर से पलेवा के साथ करें.

सरसों की बुवाई में ना करें देर (Do not delay in sowing mustard)

इस संबंध में कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि किसानों को तापमान को ध्यान में रखते हुए सरसों की बुवाई करना है. इसकी बुवाई में ज्यादा देर भी ना करें. इसके साथ ही मिट्टी जांच जरूर करा लें. अगर गंधक की कमी है, तो 20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से अंतिम जुताई पर डाल दें. इसके अलावा बुवाई से पहले मिट्टी में उचित नमी पर जरूर ध्यान दें.

वहीं, सरसों की उन्नत किस्मों का ज्रिक भी किया है. उनका मानना है कि किसानों को पूसा विजय, पूसा सरसों-29, पूसा सरसों-30, पूसा सरसों-31 आदि किस्म की बुवाई करना चाहिए. वहीं, बुवाई से पहले खेत में नमी के स्तर को अवश्य बनाए रखें, ताकि अंकुरण प्रभावित न हो.

बुवाई से पहले बीज का उपचार करें  (Treat seeds before sowing)

किसानों को सलाह दी गई है कि बुवाई से पहले बीजों को केप्टान @ 2.5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित जरूर कर लें. वहीं, अगर बुवाई कतारों में करते हैं, तो अधिक लाभकारी होगी.

अगर कम फैलने वाली किस्में हैं, तो उनकी बुवाई 30 सेंटीमीटर में करें. अगर अधिक फैलने वाली किस्में हैं, तो बुवाई 45-50 सेंटीमीटर दूरी पर बनी पंक्तियों में करें. इसके साथ ही विरलीकरण द्वारा पौधे से पौधे की दूरी 12-15 सेंमी कर लें.

उपयुक्त वैज्ञानिक तकनीक से किसान भाई गेहूं व सरसों की खेती कर सकते हैं. इससे उन्हें अच्छी उपज प्राप्त होगी, साथ ही फसल की गुणवत्ता भी काफी अच्छी मिलेगी. बता दें कि रबी सीजन में किसान भी गेहूं व सरसों की खेती अधिकतर करते हैं, तो ऐसे में आपको खेती की उचित जानकारी भी जरूर प्राप्त कर लें.

English Summary: Advice of agricultural scientists for better yield of wheat and mustard
Published on: 02 November 2021, 12:11 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now