1. Home
  2. मौसम

दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, जानें पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक का मौसमी हाल

देश की राजधानी दिल्ली (Weather Update in India) में कोहरे (Fog in Delhi-NCR) का प्रकोप बढ़ता दिखाई दिया है, तो वहीं उत्तर भारत के कई इलाकों भी घना कोहरा छाया हुआ है. आज सुबह दिल्ली में करीब 13.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इस कारण विमानों की आवाजाही और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर भी काफी असर पड़ा है.

कंचन मौर्य
Weather News
Weather News

देश की राजधानी दिल्ली (Weather Update in India) में कोहरे (Fog in Delhi-NCR) का प्रकोप बढ़ता दिखाई दिया है, तो वहीं उत्तर भारत के कई इलाकों भी घना कोहरा छाया हुआ है. आज सुबह दिल्ली में करीब 13.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इस कारण विमानों की आवाजाही और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर भी काफी असर पड़ा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिसंबर में दिन गर्म रहने और सुबह और शाम ठंड पड़ सकती है. इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी कोहरे का प्रकोप देखने को मिला है. आइए देश के बाकी इलाकों के मौसम का हाल जानते हैं.

देशभर के इलाकों का मौसमी हाल

Skymet के मुताबिक, पहले से मन्नार की खाड़ी पर निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है, तो वहीं अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी और इससे सटे मालदीव पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा हिन्द महासागर पर भूमध्य रेखा के पास और इससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर भी एक चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हो रहा है. एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और इससे सटे इलाकों पर सक्रिय दिखाई दिया है. इसका असर हरियाणा और इसके आसपास के इलाकों पर पड़ सकता है.

पिछले 24 घंटों का मौसमी हाल

अगर पिछले 24 घंटों की बात करें, तो केरल, तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. इसके अलावा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और सिक्किम के कुछ इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी के साथ हल्की बारिश हुई.

अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान

अगर अगले 24 घंटों के मौसम की बात करें, तो केरल, तमिलनाडु और और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा लक्षद्वीप और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. उत्तराखंड की बात करें, तो एक-दो इलाकों में बारिश और हिमपात होने के आसार हैं, तो वहीं जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और हिमपात होने की संभावना है.

English Summary: Shadow fog engulfs Delhi, NCR, know seasonal conditions from mountains to plains Published on: 08 December 2020, 11:31 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News