1. Home
  2. मौसम

Monsoon Rain: उत्तराखंड व अन्य कई राज्यों में बारिश का ग्रीन अलर्ट जारी, फसल बुवाई का सही समय

मौसम विभाग ने देश के किसान भाइयों के लिए राहत की खबर दी है. दरअसल, मैदानी कृषि बेल्ट में 4 से 5 दिनों तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना है...

लोकेश निरवाल
दिल्ली में बारिश के आसार
दिल्ली में बारिश के आसार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून की बारिश (Monsoon Rain) के असर से मौसम आज भी सुहाना बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से देशभर के कई इलाकों में कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर बारिश होने का दौर जारी है. जिसके चलते तापमान में भी भारी गिरावट आई है.

देखा जाए, तो देश के ज्यादातर पूर्वी व दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश के बाद अब फुहारों ने लोगों को भिगोना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में आज सुबह से ही देश के कई राज्यों में हल्की बारिश हो रही है. तो आइए जानते हैं आज के मौसम के बारे में कि किन राज्यों में बारिश होगी...

दिल्ली में बारिश के आसार (Forecast of rain in Delhi)

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश होने से लोगों को गर्मी व उमस से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें, तो आज भी दिल्ली के कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन वैसे देखा जाए, तो आज सुबह से दिल्ली में मौसम साफ है. बारिश होने की कोई आंशका नहीं दिख रही है.

मानसून की दूरी का असर (Effect of monsoon distance)

उत्तर भारत में मानसून की बारिश देरी होने की वजह से खरीफ फसलों की बुवाई करने में किसान भाइयों को काफी लेट हुआ है, लेकिन मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, देश में आने वाले 4 से 5 दिनों तक मैदानी कृषि बेल्ट में झमाझम बारिश होने की आशंका जताई है. जिसके चलते किसानों को अब अपनी फसल की बुवाई करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

उत्तराखंड व अन्य कई राज्यों में बारिश का अलर्ट (Rain alert in Uttarakhand and many other states)

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश को लेकर देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है. इसी क्रम में उत्तराखंड के कई जिलों में झमाझम भारी होने की संभावना है और साथ ही IMD ने जम्मू-कश्मीर में बारिश व  भूस्खलन की चेतावनी भी दी है.

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश,पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान,गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही ग्रीन अलर्ट (Green alert) जारी कर दिया है.  मौसम विभाग का यह भी कहना है कि कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में अगले 4 दिनों यानी 4 अगस्त तक लगातार बारिश के आसार बने रहेंगे.

English Summary: Green alert issued for rain in Uttarakhand and many other states, right time for sowing crops Published on: 01 August 2022, 10:15 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News