1. Home
  2. मौसम

Weather Today: तूफान के चलते सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां हुईं रद्द, जानें आज धनतेरस पर मौसम कैसा रहेगा

धनतेरस पर मौसम विभाग ने देशभर के राज्यों के लिए मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है. जिसके मुताबिक, आज कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है और साथ ही चक्रवात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है...

लोकेश निरवाल
Government employees' holidays canceled due to storm
Government employees' holidays canceled due to storm

आज धनतेरस के शुभ दिन लोग खरीदारी के लिए मार्किट जाएंगे. ऐसी स्थिति में लोगों के लिए मौसम के हाल की जानकारी होना बेहद जरूरी है ताकि आप बिना किसी डर के आज मौसम के आनंद के साथ खरीदारी कर सके. तो आइए आज के मौसम के बारे में जानते हैं...

आपको बता दें कि मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसके मुताबकि आज देशभर के ज्यादातर राज्यों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और साथ ही हवा की दिशा भी स्थिर रहेगी.

दिल्ली में खिली रहेगी धूप

देखा जाए तो आज सुबह की शुरूआत से ही धूप खिली हुई है. आसमान पूरी तरह से साफ है. IMD के अनुासर आज दिल्ली में बारिश की कोई आंशका नहीं है. जिसके कारण अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. लेकिन यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि दिन के समय तापमान में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी के चलते लोगों को गर्मी महसूस हो सकती है और वहीं राजधानी की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी पर पहुंचने पर लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है.

चक्रवात की आहट

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात देश के कई राज्यों में दस्तक दें चुका है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में चक्रवात का खतरा बना हुआ है. बता दें कि इस चक्रवात का नाम सितरंग  बताया जा रहा है. IMD के अनुसार जिन राज्यों में चक्रवात दस्तक दे चुका हैं वहां आज भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा मौसम विभाग का यह भी कहना है कि इन राज्यों में 25 अक्टूबर तक मौसम की हालत खराब स्थिति पर बनी रहेगी. इस दौरान तटवर्ती इलाकों में 60 से 70 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

बता दें कि चक्रवात के खतरे को देखते हुए ओडिशा सरकार ने 23 से 25 अक्टूबर तक सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया है और साथ ही राज्य को अलर्ट पर रखा गया है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

धनतेरस के दिन आज मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है कि अगर आप अपने घर से बाहर खरीदारी के लिए निकलते हैं तो बारिश को ध्यान में रखते हुए ही जाएं. क्योंकि आज इन राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है और साथ ही मौसम विभाग ने यह भी कहा कि कुछ राज्यों में तो जैसे कि केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में यह बारिश 25 अक्टूबर तक जारी रह सकती है.

IMD के मुताबिक, आज मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा और ओडिशा में भी बारिश होने की संभावना है. साथ ही आज पश्चिमी हिमालय में मध्य बारिश व बर्फबारी की स्थिति बनी हुई है.

English Summary: Government employees' holidays canceled due to storm, know how the weather will be on Dhanteras today Published on: 22 October 2022, 10:50 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News