1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Small Business Ideas: कम लागत में चाहते हैं ज़्यादा मुनाफ़ा, तो ज़रूर शुरू करें ये बिज़नेस

अगर आप कम लागत में बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और व्यापर में ज़्यादा मुनाफ़ा चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए ही है, क्योंकि इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे बिज़नेस आइडिया, जिन्हें अपनाकर आप अच्छा खासा कामा सकते हैं.

देवेश शर्मा
you need to know about these small business ideas.
you need to know about these small business ideas.

आज के दौर में हर कोई अपना बिज़नेस करना चाहता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को ये पता ही नहीं होता है कि वे कौन-सा बिज़नेस कर सकते हैं. इस समस्या का समाधान करने के लिए  हम आपके सामने कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज की बात करने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर कोई भी अच्छी ख़ासी कमाई कर सकता है.

बिज़नेस आईडियाज कुछ इस प्रकार हैं:

फ़िटनेस हेल्थ क्लब( fitness health club)

आज के समय में लोग फिटनेस को लेकर बहुत ही गंभीर तरीके से पेश आ रहे हैं, क्योंकि इस समय में लोगों को अपने आस-पास बहुत सारे ऐसे लोग देखने को मिल रहे हैं, जो कि बहुत सारी गंभीर बीमारियों की वजह से कम समय में ही इस दुनिया से चले गए हैं. ऐसे में फ़िटनेस हेल्थ क्लब एक बहुत ही फलता- फूलता बिज़नेस है.

ये भी पढ़ें: Small business ideas : इस बिजनेस से होगी हर महीने 70 हजार रुपए तक कमाई, यहां जानें पूरी जानकारी

लैपटॉप रिपेयरिंग( Laptop repairing business)

अगर आपको Computer रिपेयर करना आता है, तो ये आपके लिए एक बेस्ट बिज़नेस साबित हो सकता है, क्योंकि आज के समय में लोग कंप्यूटर के बिना नहीं रह सकते हैं और कंप्यूटर आज की एक बहुत बड़ी जरुरत है. आजकल कई तरह के सरकारी  और प्राइवेट इंस्टिट्यूट  Computer और Laptop Repairing का कोर्स करवा रहे हैं .इस कोर्स को करने मेंज्यादा खर्चा भी नहीं आता है.

जनरल स्टोर(Genral Store business)

इन दो बिज़नेस के अलावा आप रोज़मर्रा के जीवन में उपयोग होने वाली चीजों का एक General Store भी खोलकर बिज़नेस की शुरूआत कर सकते हैं. यह एक कम लागत में ज़्यादा मुनाफ़ा देने वाला बिज़नेस है. इसमें आप अपने स्टोर में Grocery, Soaps, Shampoos, Beauty Products, Stationary जैसे कई तरह के सामना रख सकते हैं. आप सिर्फ़ 25 से 40 हजार की राशि के साथ इस बिज़नेस को शुरु कर सकते हैं.

फ्रीलांसर( Freelancer business)

अगर आप अच्छा लिखना, graphic designing, Development या Editing कुछ भी जानते हैं,  यहां तक की आप Translation से भी घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं. आजकल कई सारी वेबासइट और कंपनियां को इस तरह के लोगों की जरूरत  है, जो इन सब कामों को करने में माहिर हों और Freelancing कर सकें. तो आप इसको अपने एक Business की तरह शुरू कर सकते हैं.

English Summary: you need to know about these small business ideas. Published on: 02 July 2022, 05:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News