1. Home
  2. विविध

स्टेनोग्राफर और अपर डिवीजन क्लर्क के कई पदों पर निकाली भर्तियां

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) और आशुलिपिक (Stenographer ) कई पदों के लिए 3 राज्यों में भर्तियां निकाली गई है.

मनीशा शर्मा

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC)  द्वारा अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) और आशुलिपिक (Stenographer ) कई पदों के लिए  3 राज्यों में  भर्तियां निकाली गई है. ESIC भर्ती 2019 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कर्मचारी राज्य बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट - esic.nic.in पर जारी हो गई  है.

ईएसआईसी भर्ती 2019

पद का नाम                              पद संख्या

अपर डिवीजन क्लर्क (UDC)           1,772 पद

स्टेनोग्राफर                                486 पद

शैक्षिक योग्यता

अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) के लिए जो आवेदक आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.

स्टेनोग्राफर(Stenographer)  के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से इंटरमीडिएट या कक्षा 12 वीं  पास होना जरुरी है. इसके अलावा,  इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास अंग्रेजी या हिंदी में 80  शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की गति होनी जरुरी है.

आयु सीमा 

ईएसआईसी भर्ती 2019  के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित  की गई है

आवेदन शुल्क 

उक्त दोनों पदों में से किसी भी पद के लिए उम्मीदवार को 500 रुपये का भुगतान करना होगा

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की अंतिम तिथि -15 अप्रैल 2019 तक है.

नोट: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) भर्ती 2019 से संबंधित किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते है-

आधिकारिक वेबसाइट : दिल्ली क्षेत्र https://www.esic.nic.in/attachments/recruitmentfile/27f9d4f24a1302f744dc9c0ab0370f3b.pdf आधिकारिक वेबसाइट : केरल क्षेत्र https://www.esic.nic.in/attachments/recruitmentfile/27f9d4f24a1302f744dc9c0ab0370f3b.pdf आधिकारिक वेबसाइट : कर्नाटक क्षेत्र https://www.esic.nic.in/attachments/recruitmentfile/9c339b9ee127fdb5226ef5e88a75a775.pdf

English Summary: ESIC recruitment 2019 Check Eligibility Criteria Published on: 12 April 2019, 03:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News