1. Home
  2. ख़बरें

RBI ने इन लोगों को दी खुशखबरी, इस योजना को मार्च 2024 तक बढ़ाया

रिजर्व बैंक इंडिया ने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी पेश की है. जी हाँ अब , प्री और पोस्ट शिपमेंट रुपया निर्यात ऋण के लिए ब्याज समानीकरण योजना के विस्तार को मंजूरी दे दी है, जो कि 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी.

स्वाति राव
Reserve Bank Of India
Reserve Bank Of India

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank Of India) अपने ग्राहकों की सुविधाओं और सहूलियत के लिए नए-नए बदलाव करती रहती है. हाल ही में रिजर्व बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने MSME निर्यातकों के लिए मार्च 2024 तक प्री और पोस्ट शिपमेंट रुपया क्रेडिट के लिए ब्याज समकारी योजना के विस्तार की घोषणा की है.

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया का उद्देश्य (Objective Of Bank Reserve Bank Of India)

केंद्रीय बैंक के इस कदम का उद्देश्य आउटबाउंड शिपमेंट (Outbound Shipment) को बढ़ावा देना है. इसके अलावा एमएसएमई निर्माता (MSME Manufacturer ) निर्यातकों की कुछ श्रेणियों के लिए, योजना के तहत ब्याज समकारी दरों को संशोधित कर 2 प्रतिशत और 3 प्रतिशत कर दिया गया है.

इस बात की जानकारी भारतीय रिजर्ब बैंक की तरफ से जारी की गयी है, जिसमें एक बयान में कहा गया है कि "सरकार ने 31 मार्च, 2024 तक या आगे की समीक्षा तक, जो भी पहले हो, प्री और पोस्ट शिपमेंट रुपया निर्यात ऋण के लिए ब्याज समानीकरण योजना के विस्तार को मंजूरी दे दी है, जो कि 1 अक्टूबर, 2021 से प्रभावी हुआ और 31 मार्च, 2024 को समाप्त होता है.”

इसे पढ़ें- Yes Bank ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए शुरू किया Agri Infinity’ Program

यह अधिसूचित किया गया है कि पीएलआई योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले दूरसंचार उपकरण और संस्थाएं इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. आरबीआई ने यह भी घोषणा की है कि बैंक 1 अप्रैल, 2022 से पात्र निर्यातकों से ली जाने वाली ब्याज दर को पहले ही कम कर देंगे.

इसके साथ ही आरबीआई की तरफ से जानकारी मिली है कि निर्यातक को अनुमोदन जारी करते समय, बैंक को प्रचलित ब्याज दर, प्रदान किए जा रहे ब्याज सबवेंशन और प्रत्येक निर्यातक से वसूल की जा रही शुद्ध दर प्रस्तुत करनी होगी, ताकि योजना के संचालन में पारदर्शिता और अधिक जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके.

वहीं अपने बयान में रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने बताया है कि 1 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 की अवधि में बैंक योजना के अनुसार पात्र निर्यातकों की पहचान करेंगे, उनके खातों में इंटरेस्ट इक्विलाइजेशन की पात्र राशि जमा करेंगे. इस अवधि के लिए क्षेत्रवार समेकित प्रतिपूर्ति दावा 30 अप्रैल 2022 तक रिज़र्व बैंक को प्रस्तुत करेंगे.

English Summary: RBI extends interest subsidy scheme for MSME exporters till March 2024 Published on: 10 March 2022, 05:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News