1. Home
  2. ख़बरें

PM kisan Budget 2023: पीएम किसान योजना को लेकर की गई बड़ी घोषणा, जानें बजट में कृषि के लिए क्या रहा खास

Agriculture Budget 2023: किसानों के लिए बजट 2023 में क्या खास पेश किया गया है, आइये इस लेख में जानते हैं.

अनामिका प्रीतम
बजट 2023 में किसानों और कृषि के लिए ये रहा खास
बजट 2023 में किसानों और कृषि के लिए ये रहा खास

Agriculture Budget 2023-24 in Hindi: वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में कृषि एवं किसान कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि बजट से छोटे किसानों को लाभ होगावहीं प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि के अनुरूप बजट में कृषि को आधुनिकता से जोड़ते हुए प्रौद्योगिकी के जरिये कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने पर जोर दिया है ताकि किसानों को दीर्घकाल तक व्यापक लाभ मिलें.

बजट में पीएम किसान को लेकर की गई बड़ी घोषणा

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने बताया कि कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान सहित कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का कुल बजट इस बार लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये का है. इसमें मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के लिए 60 हजार करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है. देश में लगभग 86 प्रतिशत छोटे किसान हैंजिन्हें किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से काफी लाभ पहुंचा है.

कृषि ऋण लक्ष्य बढ़ाकर किया गया 20 लाख करोड़ रुपये

इन किसान भाइयों-बहनों को इसी तरह सतत लाभ मिलता रहेइसके लिए इस बार 23 हजार करोड़ रु. का प्रावधान किया गया हैवहीं पशुपालनडेयरीमत्स्यपालन पर भी ध्यान देते कृषि ऋण लक्ष्य बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रु. किया गया है. मोदी सरकार द्वारा डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन प्रारंभ किया गया हैजिसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से 450 करोड़ रु. तथा टेक्नोलॉजी द्वारा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के संबंध में लगभग 600 करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है.

प्राकृतिक खेती को दिया जायेगा जन-आंदोलन का स्वरूप

नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्राकृतिक खेती को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के लिए प्रधानमंत्री ने पहल कीजिसे बढ़ावा देने के लिए 459 करोड़ रु. का प्रावधान किया है. 3 साल में प्राकृतिक खेती के लिए 1 करोड़ किसानों को सहायता दी जाएगीजिसके लिए 10 हजार बायो इनपुट रिसर्च सेंटर्स खोले जाएंगे. छोटे-मझौले किसानों को एफपीओ के जरिये संगठित करते हुए उन्हें खेती-किसानी से संबंधित सभी सुविधाएं मुहैया कराने का लक्ष्य रखा हैजिसके लिए 10 हजार नए एफपीओ बनाए जा रहे हैं.

ये एफपीओ छोटे-मझौले किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम हैंजिसका लाभ इन किसानों को मिलने लगा है. आगे भी यही गतिशीलता बनी रहेंइसके लिए नए एफपीओ के गठन के संबंध में 955 करोड़ रु. का बजट प्रावधान इस साल किया गया हैवहीं किसानों के लिए हितकारी कृषि इंफ्रा फंड व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में हैजिसके लिए बजट बढ़ाकर 1623 करोड़ रु. प्रावधान किया गया है.

कृषि से जुड़े स्टार्टअप को दी जायेगी प्राथमिकता

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि कृषि से जुड़े स्टार्टअप को प्राथमिकता दी जाएगी. युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष स्थापना किया जाएगाजिसके लिए 5 साल हेतु 500 करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है. मिलेट्स को अब अन्न के नाम से जाना जाएगा. अन्न को लोकप्रिय बनाने के कार्यक्रमों में भारत सबसे आगे है. भारतीय मिलेट्स अनुसंधान केंद्रहैदराबाद को उत्कृष्ता केंद्र के रूप में बढ़ावा दिया जाएगाजिससे वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी श्रेष्ठ कार्य कर सकें. उद्यानिकी क्षेत्र के विकास के लिए बजट बढ़ाकर 2,200 करोड़ रु. किया है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अमृतकाल का यह पहला जनकल्याणकारी बजट आजादी के 100 साल बाद भारत की परिकल्पना का बजट है. मोदी सरकार महत्वाकांक्षी लोक हित एजेंडा पर निरंतर काम कर रही है. इसी कड़ी में कोविड महामारी के समय से गरीबों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है और अब बजट में यह योजना सालभर के लिए बढ़ा दी गई है.

प्रधानमंत्री द्वारा 2014 में काम संभालने के बाद से सरकार की कोशिश आम लोगों का जीवन बेहतर बनाने की रही हैइसका सद्परिणाम प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख रु. यानी दोगुना से ज्यादा हो गई हैवहीं आयकरदाताओं के लिए भी बजट में काफी राहत प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ेंः आम बजट की मुख्य बातें, जानें क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

प्रधानमंत्री आवास योजना को और तेज गति देते हुए बजट करीब 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79 हजार करोड़ रु. किया गया है. बजट से रोजगार भी बढ़ेंगे. बच्चों व किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा. अगले 3 साल में 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ नियुक्त किए जाएंगेवहीं 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रावधान भी स्वागतयोग्य है. कोरोना से प्रभावित हुए छोटे-मझोले उद्योगों को बजट में राहत दी गई है.

English Summary: PM kisan Budget 2023: Big announcement made regarding PM Kisan Yojana, know what was special for agriculture in the budget Published on: 02 February 2023, 01:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News