1. Home
  2. ख़बरें

मौसम के कड़क मिज़ाज़ से बेहाल हुए प्लम की खेती करने वाले किसान

मानव का श्रम और प्रकृति का योगदान मिलकर किसी भी फसल को उगाने में सहायक साबित होते हैं. अगर दोनों में से किसी भी गतिविधि में शिथिलता पाई गई, तो फसलों पर इसका सीधा नकारात्मक असर दिखता है. अभी कुछ ऐसा ही हो रहा है प्लम किसानों के साथ भी..जी हां, उत्तर प्रदेश में प्लम उगाने वाले किसानों को मौसम की मार का सामना करना पड़ रहा है. प्रकृति उनका साथ नहीं दे रही है, जिसका सीधा असर उनके द्वारा उगाई गई फसलों पर पड़ रहा है.

सचिन कुमार
प्लम की खेती
प्लम की खेती

मानव का श्रम और प्रकृति का योगदान मिलकर किसी भी फसल को उगाने में सहायक साबित होते हैं. अगर दोनों में से किसी भी गतिविधि में शिथिलता पाई गई, तो फसलों पर इसका सीधा नकारात्मक असर दिखता है. अभी कुछ ऐसा ही हो रहा है प्लम किसानों के साथ भी..जी हां, उत्तर प्रदेश में प्लम उगाने वाले किसानों को मौसम की मार का सामना करना पड़ रहा है. प्रकृति उनका साथ नहीं दे रही है, जिसका सीधा असर उनके द्वारा उगाई गई फसलों पर पड़ रहा है. आलम यह है कि असमय मौसम की मार से प्लम के पोधों पर फूल आना शुरू हो गए हैं.

वहीं, अगर आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदला और बारिश हो गई, तो समझिए लीजिए कि प्लम की खेती की पूरी स्थिति बिगड़ी जाएगी. खैर, अब आगे चलकर मौसम क्या रूख अख्तियार करती है, यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, मगर इससे पहले हम आपको बताते चले कि शिमला जिले के जुब्बल निवासी एवं बागवानी विवि नौणी के पूर्व वाइस चांसलर विजय सिंह ठाकुर ने मौसम के बदले रूख पर क्या कहा? उन्होंने कहा कि 7300 फीट की ऊंचाई पर उनके बगीचे में करीब एक महीने पहले उनकी बगीचे में फ्लवरिंग होना शुरू हो गई. जमीन पर तापमान के अभाव यह सब कुछ हो रहा है. इसके अतरिक्त इस संदर्भ में अतरिक्त जानकारी देते हुए हिमाचल प्लम ग्रोवर फोरम के संस्थापक दीपक सिंघ कहते हैं कि समय से पूर्व फूल आने से फसलों पर इसका नकारात्मक असर दिखेगा.  

इसके साथ ही उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. देशराज शर्मा कहते हैं कि तापमान में वृद्धि होने की वजह से भी फसल में फ्लवरिंग देखने को मिल रही है. अगर मौसम का यह सिलसिला यूं ही जारी रहा तो फिर प्लम पर फूल लगने का यह सिलसिला भी यूं ही जारी रहेगा. खैर, अब प्लम की खेती पर मौसम का क्या कुछ असर पड़ता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही तय करेगा.  

 

English Summary: plum crops may damage due to temperature Published on: 19 February 2021, 06:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am सचिन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News