1. Home
  2. ख़बरें

इन किसानों के खाते में आएंगे 1000 रुपए, यहां जानें पूरी डिटेल

मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना के तहत किसानों की फसल का मुआवजा देगी. इस मुआवजे की राशि 1000 रूपए तय की गई है, जो कि किसानों के खातों में भेजी जाएगी.

लोकेश निरवाल
फसल
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और उन्हें खेती की और प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की फसल को लेकर एक बड़ा ऐलान किया. जिसमें किसानों की फसल का मुआवजा सीधे उनके खाते में डिजिटल के माध्य से भेजा जाएगा.

आपको बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों के लाभ के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को शुरू किया था.

इस योजना के अंतर्गत सरकार अब किसानों की फसल की मुआवजा देगी. जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार अब तक इस योजना का 7600 करोड़ रुपए को लगभग 49 लाख किसान भाइयों के खाते में भेज चुकी है. इस योजना में प्रत्येक किसानों के खाते में कम से कम एक हजार रुपए भेजेगी.

किसानों को रबी और खरीफ की फसलों का मिला लाभ (Farmers got the benefit of Rabi and Kharif crops)

पूर्व कमलनाथ सरकार पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि पहले रह चुकी कमलनाथ सरकार ने किसानों के हित के बारे में कुछ नहीं सोचा है. उन्होंने किसानों के लिए कोई सही योजना तक तैयार नहीं की. यहीं नहीं बीमा का पूरा प्रीमियम तक उन्होंने नहीं भरा, जिसके चलते किसानों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन वहीं शिवराज सरकार ने सबसे पहले राज्यों के किसानों के हित के बारे में सोचते हुए निर्णय लिया कि पहले बीमा का प्रीमियम करवाया जाए. जिसके कारण से राज्यों के किसानों को रबी और खरीफ की फसलों का बीमा मिल सके. साल 2020-21 में फसलों की सभी बीमा राशि किसानों खातों में भेज दी गई.

आंकड़ों के मुताबिक इसका लाभ राज्य के लगभग 49 किसानों को हुआ. कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया है कि सरकार किसानों के हित में और भी बड़े निर्णय लेने के बारे में विचार कर रही है. राज्यों को किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार के द्वारा किसानों की सभी परेशानियों को धीरे-धीरे दूर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेः पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मिलेगा फसल का मुआवजा

किसानों की शिकायतें (Farmers' complaints)

प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना को लेकर सरकार से कि शिकायत. किसानों का कहना है कि सरकार के द्वारा भेजी जाने वाली राशि उनके खाते में बहुत ही कम आ रही है.

देखा जाए, तो प्रत्येक किसान के खाते में 50 और 500 रुपए तक का ही मुआवजा दिया जा रहा. इस परेशान का हल निकालने के लिए किसानों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है, जिसके जवाब में कृषि मंत्री कमल पटेल ने हर एक किसानों के खाते में 1000 रुपए की मुआवजा राशि भेजने का ऐलान किया और उन्होंने यह भी कहां की इस भ्रष्टाचारी के पीछे जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

English Summary: Money will be sent to the account of farmers associated with Prime Minister's Crop InsuranceScheme, know full details here Published on: 18 February 2022, 03:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News